ETV Bharat / state

Patient Death: अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 8:20 PM IST

ऋषिकेश में डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. किसी तरह पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने स्थित को देखते हुए अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: कोतवाली थाना क्षेत्र देहरादून रोड स्थित डॉ कौशल क्लीनिक में एक युवक का पथरी का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद युवक की तबीयत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद डॉक्टर ने मरीज को डॉ कोहली हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. तनाव की स्थिति देखते हुए दोनों अस्पतालों के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है.

जानकारी अनुसार रविवार दोपहर तिलक रोड स्थित डॉ कोहली हॉस्पिटल में श्यामपुर के कुछ ग्रामीण पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का आरोप था कि श्यामपुर निवासी 25 वर्षीय सचिन राणा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी मौत का जिम्मेदार ग्रामीण डॉक्टर कौशल को ठहराया.

सचिन राणा के पिता महावीर सिंह राणा ने कहा 10 फरवरी को पथरी की शिकायत होने पर सचिन को देहरादून रोड स्थित डॉ कौशल के क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. 11 फरवरी को पथरी का ऑपरेशन हुआ. जिसके बाद से लगातार सचिन की तबीयत बिगड़ती चली गई. उन्होंने आरोप लगाया कि आज तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉ कौशल ने सचिन को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया.
ये भी पढ़ें: Road Accident: सोमेश्वर में ट्रक-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, रुड़की सड़क हादसे में 4 लोग घायल

हालत बिगड़ी तो डॉक्टर कौशल ने किडनी फंक्शन नहीं होने के बात कहकर सचिन को कोहली हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. परिजन सचिन को लेकर कोहली हॉस्पिटल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन भड़क गए और उन्होंने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा.

सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची. कई राजनीतिक नेता भी मामले की जानकारी लेकर हॉस्पिटल पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. घटना के बाद से डॉ कौशल अपने क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया है. जबकि डॉ कोहली हॉस्पिटल के डॉक्टर खुद को इस घटना से दूर रख रहे हैं. फिलहाल ग्रामीण डॉ कौशल के क्लीनिक के बाहर एकत्रित हो गए हैं, जहां आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.