ETV Bharat / state

साइबरों ठगों का नया हथियार 'गिफ्ट कूपन', ऐसे रहें सतर्क?

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 2:27 PM IST

उत्तराखंड में गिफ्ट कूपन के नाम पर साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर ठगों का ये नया हथियार पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है. जानिए किस तरह से होती है, गिफ्ट कूपन के जरिए ठगी और उससे बचने के तरीके...

cyber crime
साइबर ठगी

देहरादूनः साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर सरकार और पुलिस भी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. बावजूद इसके लोग भूल कर बैठते हैं. आम लोगों की इसी लापरवाही का फायदा अक्सर साइबर ठग उठाते हैं. जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है. साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाने का एक नया तरीका निकाला है. जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन दिनों गिफ्ट कूपन के नाम पर साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. आखिर क्या है? गिफ्ट कूपन के जरिए ठगी का मामला, किस तरह से लोगों को बनाया जा रहा है शिकार? कैसे इस ठगी के प्रति रह सकते हैं सजग? जानिए इस रिपोर्ट में...

गिफ्ट कूपन के नाम पर ठगी.

ये भी पढ़ेंः सावधान! केवाईसी अपडेट के नाम पर फैला ठगी का जाल, ऐसे रहें सतर्क

गिफ्ट कूपन से हो रही साइबर ठगी

आधुनिक युग में हम डिजिटल तो हो रहे हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी सामने आ रहे हैं. अधिकांश लोग कैश के बजाए डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही अब शादी-समारोह में शगुन में कैश और गिफ्ट देने के बजाए गिफ्ट कूपन का चलन हो गया है. इसी गिफ्ट कूपन को साइबर ठगों ने ठगी का नया हथियार बना लिया है. दरअसल, कई शॉपिंग वेबसाइट ने अपने गिफ्ट कूपन जारी किए हैं. जिन्हें लोग शगुन में दे रहे हैं. इस गिफ्ट कूपन के जरिए लोग शॉपिंग बेवसाइड से अपनी मर्जी का सामान ले सकते हैं. वहीं, दिनों इस गिफ्ट कूपन के लिए साइबर ठग आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों का नया हथियार 'सिम स्वैपिंग', मिनटों में खाली करते हैं बैंक खाते

लोगों को ऐसे बना रहे शिकार

देहरादून साइबर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसी के एक दोस्त ने ईमेल के जरिए 51 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड मांगा था. उसे गिफ्ट कार्ड भेज दिया गया, लेकिन अब उसका दोस्त उसे पैसे देने से इनकार कर रहा है और साथ उसका कहना है कि उसने कोई कार्ड नहीं मांगा था. साइबर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित व्यक्ति ने जिसे अपना दोस्त समझकर गिफ्ट कार्ड भेजा था. वो असल मे कोई फ्रॉड था. जिसने फेक आईडी बनाकर एक व्यक्ति से 51 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड ले लिया.

cyber crime
साइबर ठगी से ऐसे बचें.

पुलिस की भी चुनौती बढ़ी

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट ने गिफ्ट कार्ड की सुविधा शुरू की है. जिसके जरिये किसी को पैसा देने के बजाय गिफ्ट कार्ड दे दिया जाता है. ताकि व्यक्ति अपनी मर्जी का गिफ्ट ले सके. इसी का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं. मौजूदा समय में ठग लोगों की फेक ईमेल आईडी बनाकर उनके जानकारों से तमाम बहाने बनाकर गिफ्ट कार्ड मांग रहे हैं. जिससे लोग बिना वेरिफिकेशन के ही गिफ्ट कार्ड भेज रहे हैं. जिससे उनके साथ ठगी हो रही है. हालांकि, इस माध्यम से ठगी करने पर ठगों के पकड़ने जाने का खतरा कम होता है और लोग पैसे की जगह गिफ्ट कार्ड दे देते हैं.

cyber fraud
यहां करें शिकायत.

ये भी पढ़ेंः सावधान! आपके मोबाइल को हैक कर सकता है पिंक व्हाट्सएप

उत्तराखंड पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन

ऐसे तमाम बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर आप अपनी शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.