ETV Bharat / state

राजधानी को 'स्मार्ट' बनाने के लिए नए ट्रैफिक प्लान पर काम तेज, इन जगहों पर होगा वन-वे ट्रैफिक

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल शुरू किया गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

one-way-traffic
वन वे ट्रैफिक प्लान

देहरादून: राजधानी दून की मुख्य सड़कों पर रविवार से वन वे ट्रैफिक प्लान शुरू हो गया है. पहली बार शुरू हुए इस प्लान के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सड़कें बनाई जानी हैं, जिसके लिए पहले ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए वन वे ट्रैफिक प्लान को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है.

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों को देखते हुए पुलिस ने घंटाघर, एस्ले हाल चौक, गांधी पार्क, राजपुर रोड के कुछ हिस्से दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, बुद्धा चौक स्थानों पर रूट डायवर्ट प्लान प्रस्तावित किया है. दर्शनलाल चौक से घंटाघर, ओरियंट चौक से कनक चौक, लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक, कनक चौक से रोजगार तिराहा, सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन चौक, बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन वे व्यवस्था रहेगी.

वन वे ट्रैफिक प्लान

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि नया प्रयोग होने के कारण लोगों को शुरुआत में जरूर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन एक बार इस प्लान के सही ढंग से शुरू हो जाने पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

Intro: राजधानी देहरादून में वन वे ट्रैफिक प्लान आज से शुरू हो गया है,, राजधानी की  मुख्य सड़कों को वन वे किया गया है. पहली बार इस तरह से देहरादून में वन वे सिस्टम शुरू किया गया है जिससे लोगों को कुछ दिक़्क़तें भी  हो रही हैं ,, बताते चलें की देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सड़कें बनाई जानी है जिसके लिए पहले से ट्रैफिक जाम की समस्या से उस वक़्त कैसे निपटा जा सकेगा इसके लिए ट्रायल के तौर पर वन वे ट्रैफिक प्लान शुरू किया गया है! Body:बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों को देखते हुए पुलिस द्वारा घंटाघर, एस्ले हाल चौक, गांधी पार्क, राजपुर रोड के कुछ हिस्से दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, बुद्धा चौक स्थानों पर रूट डायवर्ट प्लान प्रस्तावित किया गया है!दर्शनलाल चौक से घंटाघर,ओरियंट चौक से कनक चौक,लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक,कनक चौक से रोजगार तिराहा,सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन चौक,बुद्धा चौक से क्रास रोड़ की ओर वन वे व्यवस्था रहेगी!Conclusion:एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य का कहना है की यह नया  प्रयोग है तो लोगों को शुरुआत में ज़रूर दिक़्क़तें हो रही हैं लेकिन जाम की समस्या के लिए वन वे करना ज़रूरी है और धीरे-धीरे सारा सिस्टम सही हो रहा है। 

बाइट- प्रकाश चंद आर्य, एसपी ट्रैफिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.