ETV Bharat / state

सावन के पहले सोमवार को टपकेश्वर मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 12:21 PM IST

सावन के पहले सोमवार पर गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु भगावन जा जलाभिषेक कर रहे हैं.

Tapkeshwar Mahadev Mandir
Tapkeshwar Mahadev Mandir

देहरादून: सावन महीने का आज पहला सोमवार है. इस मौके पर देवभूमि के महादेव के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सावन के पहले सोमवार पर गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से भगावन शिव का रुद्राभिषेक किया गया. इसके बाद से श्रद्धालु सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण की वजह से टपकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी कम भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि सामान्य दिनों में टपकेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थी. देहरादून में सुबह से ही हो रही बारिश की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई है. टपकेश्वर महादेव मंदिर में कोविड-19 के नियमों का पालन कराए जाने को लेकर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

टपकेश्वर मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता.

पढ़ें- सावन के पहले सोमवार को कमलेश्वर मंदिर उमड़े श्रद्धालु, भगवान राम ने भी यहां की थी शिव पूजा

सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है. सावन महीने को भगवान शंकर का महीना माना जाता है. टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत भरत गिरी महाराज ने बताया कि सावन महीना भगवान शंकर का सबसे प्रिय महीना है. सावन में भगवान शंकर प्रसन्न की मुद्रा में रहते है. सावन में जो भी श्रद्धालु भगवान शंकर पर जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Last Updated : Jul 26, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.