ETV Bharat / state

निरंजनपुर मंडी एक मई से लागू होगा आड-ईवन सिस्टम, जानें क्यों

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 4:53 PM IST

देहरादून निरंजनपुर सब्जी मंडी में वाहनों के अधिक आवागमन से मंडी में ट्रैफिक की समस्या बढ़ जाती है. जिसके निस्तारण के लिये मंडी प्रशासन ने मंडी में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था लोडर और टेंपो के लिये लागू होगी.

niranjanpur sabji mandi
निरंजनपुर मंडी में ऑड-ईवन व्यवस्था होगी शुरू

देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी में अत्यधिक वाहनों की आवाजाही को देखते हुए मंडी प्रशासन ने निर्णय लिया है की एक मई से सब्जी मंडी में ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू होगी. सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उन वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके नंबरों के अंत में 2,4,6,8 और 10 संख्या होगी. वहीं इसी तरह मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को सिर्फ वही वाहन प्रवेश कर सकेंगे जिनके वाहनों के नंबरों के अंत में 1,3,5,7 और 11 संख्या होगी. यह व्यवस्था लोडर और टेंपो पर ही लागू होगी.

लोडर-टेंपो पर लागू होगी व्यवस्था: बता दें सब्जी मंडी में सुबह के समय काफी भीड़ रहती है. सभी प्रकार के वाहनों के मंडी में घुसने के कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिसके कारण आम जनता के साथ ही व्यापारियों को परेशानी होती है. इसलिए मंडी में आने वाले लोडर और टेंपो के लिए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है. इसके अलावा कृषि उत्पादों का क्रय विक्रय और संग्रहण वाले प्रतिष्ठानों और व्यापारिक फर्मों को मंडी समिति का विधिक लाइसेंस लेना होगा.
यह भी पढ़ें: पुलिस के ट्रैफिक प्लान से स्थानीय लोग परेशान, नापनी पड़ रही अतिरिक्त दूरी

ट्रैफिक की समस्या होगी कम: कृषि उत्पाद मंडी समिति सचिव और उप महाप्रबंधक विजय थपियाल ने बताया सब्जी मंडी में अत्यधिक ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए निर्णय लिया गया है. सब्जी मंडी में एक मई से हफ्ते में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की जा रही है. कोरोना में भी सब्जी मंडी में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई थी. साथ ही सब्जी मंडी प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है की जब तक ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं हो जाती है, तब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. साथ ही सभी मंडी इंस्पेक्टर को हिदायत दी गई है की सभी अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें, अगर कोई बिना लाइसेंस के मंडी में सब्जी की दुकान लगा रहा हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा सब्जी मंडी में पूरी तरह से पॉलिथिन प्रतिबंधित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.