ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस पर कोरोना का प्रहार, मरीजों की संख्या 702 के पार

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:34 PM IST

पुलिस विभाग में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 702 हो गई है. हालांकि उपचार के बाद 188 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

Uttarakhand Police Department
उत्तराखंड पुलिस पर कोरोना का प्रहार

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. पुलिस विभाग में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 702 हो गई है. हालांकि उपचार के बाद 188 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में सबसे अधिक 129 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि दूसरे नंबर पर उधमसिंह नगर में 124 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, नैनीताल जिले में 85 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना: आज मिले 831 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार

प्रदेश में अभी तक 9,284 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौटने वाले सभी पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 3,571 पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जिनमें 2,924 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन पूरा कर ड्यूटी पर भी लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.