ETV Bharat / state

उत्तराखंडियों के लिए खुशखबरी: OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे गढ़वाली फिल्म और वेब सीरीज

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:12 PM IST

उत्तराखंड की फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड में इस प्लेटफॉर्म को VOD के नाम से जाना जाएगा. उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि अब एक अलग क्रांति के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को पर्दे पर दिखाया जाएगा.

Uttarakhand Cinema
Uttarakhand Cinema

देहरादून: उत्तराखंड सिनेमा को बढ़ावा देने का प्रयास जारी हैं. उत्तराखंड की फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड में इस प्लेटफॉर्म को VOD के नाम से जाना जाएगा. उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि अब एक अलग क्रांति के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को पर्दे पर दिखाया जाएगा. बता दें कि, उत्तराखंडी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए अम्बे सिने हाउस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई है. जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर अम्बे सिने के नाम से बनाने का निश्चय किया गया हैं. प्लेटफॉर्म बनकर तैयार है और जल्द ही ये आम लोगों के सामने होगा.

उत्तराखंड फिल्म जगत के निर्देशक अनुज जोशी ने बताया की आज नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार या सोनी लाइव जैसे वीडियो OTT प्लेटफॉर्म ने जहां भारतीय मनोरंजन उद्योग की दशा और दिशा बदल दी है, वहीं उत्तराखंड के अब तक घाटे में चल रहे सिनेमा उद्योग को प्राणवायु देने के लिए इसी तरह के एक अदद VOD प्लेटफॉर्म की आवश्यकता थी. इस मकसद के लिए उत्तराखंड के एक प्रवासी उद्योगपति हर्षपाल सिंह चौधरी आगे आए और अपनी लोकभाषा व संस्कृति में अपना योगदान देने के लिए उन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा के कुछ प्रतिष्ठित निर्माता-निर्देशकों के साथ मिलकर अम्बे सिने हाउस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर एक OTT प्लेटफॉर्म अम्बे सिने के नाम से बनाने का निश्चय किया. अब वह प्लेटफॉर्म बनकर तैयार है और जल्द ही ये आम लोगों के सामने होगा.

पढ़ें: एक दिवसीय पंचकोशी वारुणी यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि बताया कि इस एप्प के लिए कई गढ़वाली वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण जारी है. जिनमें खुद तेरी और वा नौनी नाम की गढ़वाली वेब सीरीज बनकर तैयार है. गढ़वाली मोहल्ला और भरतु की ब्वारी नामक वेब सीरीज निर्माणाधीन है. एक फिल्म 'मेरु गौं' बनकर तैयार है और दूसरी बहुप्रतीक्षित गढ़वाली फिल्म कमली-2 की शूटिंग चल रही है. इसके अलावा अम्बे सिने इसी साल 4 और फिल्मों का निर्माण करने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.