ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: इस साल नहीं निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:22 PM IST

कोरोनी की वजह से इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली गई. हर साल शरद पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.

Rishikesh Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

ऋषिकेश: कोरोना का असर जगन्नाथ रथ यात्रा पर भी पड़ा है. इस साल शहरवासियों को भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने को नहीं मिलेगा. ऋषिकेश में पिछले 24 साल से लगातार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस रथ यात्रा में हर साल हजारों लोग शामिल होते हैं.

Rishikesh Jagannath Rath Yatra
इस साल नहीं निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा.

कोरोना संक्रमण का असर इस साल की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर भी पड़ा है. मधुबन आश्रम की ओर से इस साल रथ यात्रा का आयोजन नहीं किया गया है. शरद पूर्णिमा के दिन निकाली जाने वाली रथ यात्रा की परंपरा न टूटे, इसके लिए भगवान जगन्नाथ को आज सुबह सूक्ष्म रूप से नगर कीर्तन करते हुए भ्रमण कराया गया. इस दौरान भक्तों ने राधे राधे और जय श्री कृष्ण का जाप भी किया.

इस साल सूक्ष्म रूप से कराया गया नगर भ्रमण.

पढ़ें- बेंगलुरु में मिला 319 साल पुराना राजा ज्ञान चंद का ताम्र पत्र

बता दें, इस वर्ष भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने की सिल्वर जुबली भी मनाई जानी थी, इसलिए कोरोना से पहले भक्तों में काफी उत्साह था. हर वर्ष हजारों भक्तों भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से पकड़ कर खींचते हैं, लेकिन इस बार भक्त कोरोना की वजह से वंचित रह गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.