ETV Bharat / state

उत्तराखंड में निषाद पार्टी करेगी कार्यकारिणी विस्तार, उपचुनाव के लिए CM धामी को दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : May 14, 2022, 3:52 PM IST

Updated : May 14, 2022, 5:54 PM IST

यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने कहा जल्द ही उत्तराखंड में निषाद पार्टी कार्यकारिणी का विस्तार करेगी. वहीं, डॉ. संजय कुमार निषाद के लिए कहा कि वह जल्द सीएम धामी से मुलाकात करेंगे और उन्हें चंपावत उपचुनाव में शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं देंगे.

UP Cabinet Minister Dr Sanjay Kumar Nishad
उत्तराखंड में निषाद पार्टी करेगी कार्यकारिणी विस्तार

देहरादून: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद (UP Cabinet Minister Dr Sanjay Kumar Nishad) तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) में निषाद पार्टी की भूमिका और आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. निषाद पार्टी जल्द ही प्रदेश में कार्यकारिणी विस्तार करने जा रही है. वहीं, वो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और सीएम पुष्कर धामी से भी मुलाकात करेंगे.

सीएम धामी की तारीफ की: डॉ. संजय निषाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की. उन्होंने कहा धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की ओर बढ़ रहा है. चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) में सीएम पुष्कर धामी भारी मतों से जीत दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पहले एक राज्य थे, बाद में अलग हुए, लेकिन आज हमारे लिए यह गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तराखंड से हैं. साथ ही मेरे लिए सौभाग्य कि बात है कि मैं सीएम योगी की जन्मस्थली उत्तराखंड आया हुआ हूं. दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में वर्षों से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद खत्म (Asset dispute over) हुआ और विकास के पथ पर दोनों राज्य अग्रसर हो रखे हैं.

उत्तराखंड में निषाद पार्टी करेगी कार्यकारिणी विस्तार

ये भी पढ़ें: बागेश्वर पहुंचे AAP कुमाऊं प्रभारी बसंत कुमार ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

आरक्षण पर बोले डॉक्टर निषाद: संजय निषाद ने कहा कि पूरे देश में सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है. अब इसका कोई विरोध नहीं करता. उन्होंने कहा निश्चित रूप से आर्थिक आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने 10% आरक्षण दिया है, संविधान में मिली हुई व्यवस्था धरातल पर लागू होनी चाहिए. यह 70 सालों से पिछली सरकारों की विसंगतियां रही कि जो आरक्षण का लाभ लेते रहे, उनको आरक्षण का लाभ बार-बार मिलता रहा. जबकि, निचले पायदान में रहने वाले गांव के गरीब दलित दलदल में रहे.

वहीं, संजय निषाद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करेंगे और उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई देंगे. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम धामी को समर्थन भी देगी.

Last Updated : May 14, 2022, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.