सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि: भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 72वीं पुण्यतिथि है. भारत रत्न से सम्मानित सरदार पटेल ने 15 दिसंबर 1950 को अंतिम सांस ली थी.
भारत जोड़ो यात्रा: आज यात्रा राजस्थान के दौसा जिले में रहेगी. यात्रा दौसा जिले में ही सबसे ज्यादा 5 दिन तक रहेगी. आज यात्रा गोल्या से शुरू होकर नांगलराजावतान पहुंचेगी.
स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव: स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव आज से अहमदाबाद में आरंभ होकर अगले 1 माह तक चलेगा. इस महोत्सव में अमेरिका, ब्रिटेन कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत अन्य देशों से लोग पहुंचे हैं. आज से कोई भी व्यक्ति प्रमुख स्वामी नगर में बगैर किसी शुल्क के प्रवेश कर सकता है.
मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिन की धूप ठंड से राहत देगी. कुमाऊं के क्षेत्रों में अधिक ठंड रहेगी.
Kolkata International Film Festival: कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से शुरू होगा. फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा. आठ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 लघु और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी. समारोह में बॉलीबुड अभिनेता बिग बी पत्नी जया के साथ, राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी उपस्थित रहेंगे.
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.