- राहुल गांधी की देहरादून में रैली
आज देहरादून परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली होने जा रही है. अपने देहरादून दौरे पर राहुल गांधी प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे. आज ही के दिन इंदिरा गांधी और जनरल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
- राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट
आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का देहरादून दौरा है. राहुल गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात प्लान किया गया है. जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कांग्रेस 16 दिसंबर को दून के परेड ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में विशाल जनसभा व सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है.
- मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया अपने दौरे के दौरान कुमाऊं में भ्रमण करते हुए जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.
- हरिद्वार में रहेंगे सीएम पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11 बजे हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में विजय दिवस अवसर एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद सीएम करीब 12.30 बजे हरिद्वार के अलकनंदा घाट पहुंचकर 'आयुष संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, दोपहर 2.30 बजे करीब सीएम अन्य राज्यों से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जिसके बाद वह स्वर्गीय विधायक हरबंश कपूर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
- प्राकृतिक खेती पर किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे गुजरात के आणंद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान किसानों को संबोधित करेंगे. किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने के लाभों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी. यह नेशनल कॉन्क्लेव जीरो बजट से होने वाली प्राकृतिक खेती से जुड़ा है.
- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल
बैंकों निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का आंदोलन जारी है. आज बैंकर्स की देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. बैंकर्स अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं. 'बैंक बचाओ देश बचाओ' के नारे के साथ ही बैंक कर्मियों ने 'खेत बचा लिया अब खाता बचाएंगे' नया नारा दिया है.
- बाग्लांदेश दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार को ढाका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई.
- राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर यानी आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में स्वर्णिम विजय मशालों के श्रद्धांजलि और स्वागत समारोह में भाग लेंगे. बीते साल पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अनन्त ज्वाला से स्वर्णिम विजय मशाल को जलाया था. उन्होंने चार मशालें भी जलाईं. जिन्हें अलग-अलग दिशाओं में जाना था. ये चार मशालें सियाचिन, कन्याकुमारी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लोंगेवाला, कच्छ के रण, अगरतला आदि समेत देश की लंबाई और चौड़ाई में फैल गई हैं. अग्नि मशालों को प्रमुख युद्ध क्षेत्रों और वीरता पुरस्कार विजेताओं और 1971 के युद्ध के दिग्गजों के घरों में भी ले जाया गया. 16 दिसंबर यानी आज श्रद्धांजलि समारोह के दौरान इन चारों मशालों का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री की ओर से अनन्त लौ के साथ विलय किया जाएगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
राहुल गांधी की देहरादून में रैली आज. राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट. मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा. हरिद्वार में रहेंगे सीएम पुष्कर धामी. बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand
- राहुल गांधी की देहरादून में रैली
आज देहरादून परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली होने जा रही है. अपने देहरादून दौरे पर राहुल गांधी प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे. आज ही के दिन इंदिरा गांधी और जनरल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
- राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट
आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का देहरादून दौरा है. राहुल गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात प्लान किया गया है. जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कांग्रेस 16 दिसंबर को दून के परेड ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में विशाल जनसभा व सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है.
- मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया अपने दौरे के दौरान कुमाऊं में भ्रमण करते हुए जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.
- हरिद्वार में रहेंगे सीएम पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11 बजे हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में विजय दिवस अवसर एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद सीएम करीब 12.30 बजे हरिद्वार के अलकनंदा घाट पहुंचकर 'आयुष संवाद' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, दोपहर 2.30 बजे करीब सीएम अन्य राज्यों से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जिसके बाद वह स्वर्गीय विधायक हरबंश कपूर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
- प्राकृतिक खेती पर किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे गुजरात के आणंद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान किसानों को संबोधित करेंगे. किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने के लाभों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी. यह नेशनल कॉन्क्लेव जीरो बजट से होने वाली प्राकृतिक खेती से जुड़ा है.
- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल
बैंकों निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का आंदोलन जारी है. आज बैंकर्स की देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. बैंकर्स अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं. 'बैंक बचाओ देश बचाओ' के नारे के साथ ही बैंक कर्मियों ने 'खेत बचा लिया अब खाता बचाएंगे' नया नारा दिया है.
- बाग्लांदेश दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार को ढाका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई.
- राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर यानी आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में स्वर्णिम विजय मशालों के श्रद्धांजलि और स्वागत समारोह में भाग लेंगे. बीते साल पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अनन्त ज्वाला से स्वर्णिम विजय मशाल को जलाया था. उन्होंने चार मशालें भी जलाईं. जिन्हें अलग-अलग दिशाओं में जाना था. ये चार मशालें सियाचिन, कन्याकुमारी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लोंगेवाला, कच्छ के रण, अगरतला आदि समेत देश की लंबाई और चौड़ाई में फैल गई हैं. अग्नि मशालों को प्रमुख युद्ध क्षेत्रों और वीरता पुरस्कार विजेताओं और 1971 के युद्ध के दिग्गजों के घरों में भी ले जाया गया. 16 दिसंबर यानी आज श्रद्धांजलि समारोह के दौरान इन चारों मशालों का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री की ओर से अनन्त लौ के साथ विलय किया जाएगा.