ETV Bharat / state

मसूरी: प्रशासन ने टैक्सी एसोसिएशन-व्यापार मंडल के साथ की बैठक

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:26 PM IST

मसूरी में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. इसको देखते हुए मसूरी एसडीएम ने पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों, व्यापार संघ और टैक्सी एसोसिएशन के साथ बैठकर विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं.

Mussoorie Latest News
मसूरी न्यूज

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर एसडीएम मनीष कुमार ने नगर पालिका, मसूरी स्वास्थ विभाग, मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी टैक्सी एसोसिएशन और मसूरी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की विशेष बैठक.

बैठक में एसडीएम की ओर से दिए गए निर्देश

  • मसूरी पुलिस को यातायात को व्यवस्थित करने को लेकर विशेष प्लान के तहत काम करने के निर्देश.
  • स्वास्थ्य विभाग को मसूरी आने वाले पर्यटकों के कोरोना लक्ष्णों की जांच के लिये इंतजाम करने के भी निर्देश.
  • नगर पालिका परिषद मसूरी को साफ-सफाई के साथ कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर होर्डिंग पोस्टर-बैनर और अनाउंसमेंट के जरिये स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जागरूक करने के निर्देश दिए.
  • मसूरी के सभी व्यवसायियों, होटल और रेस्टोरेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के नियमों का हर हाल में पालन करने के निर्देश.
  • टैक्सी एसोसिएशन को बिना मास्क के टैक्सी ना दिए जाने के भी निर्देश.

पढ़ें- Gandhi Jayanti 2020: बापू की कुमाऊं यात्रा पर विशेष, आजादी की लड़ाई में अल्मोड़ा का अहम योगदान

मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि मसूरी में वीकेंड को पर्यटक के आने की संभावना है. इसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. मसूरी पर्यटन से जुड़े सभी लोगों के साथ कोविड-19 के नियमों का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी के प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मसूरी आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट करेगी. मसूरी में जाम की स्थिति पैदा न हो इसको लेकर विशेष एक्शन प्लान पुलिस ने तैयार किया है. माल रोड में प्रतिबंधित समय पर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन को सभी पर्यटकों का पूरा लेखा-जोखा रखना होगा. अगर किसी को भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण पाए जाते हैं, तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना होगा, जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.