ETV Bharat / state

एक्शन में मसूरी पालिका प्रशासन, माल रोड से हटाए अवैध होर्डिंग

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 12:41 PM IST

मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने माल रोड की सुंदरता को बदरंग कर रहे अनाधिकृत होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा माल रोड की सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं, सड़क के डामरीकरण को लेकर भी कार्रवाई जारी है.

Encroachment in Mussoorie
मसूरी में अवैध होर्डिंग और पोस्टर

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध होर्डिंग और पोस्टर को लेकर पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी कड़ी में मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने माल रोड की सुंदरता को बिगाड़ रहे अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाए. अवैध होर्डिंग और पोस्टर हटने के बाद माल रोड की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है.

बता दें कि बीते दिनों देहरादून डीएम सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) ने मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने पालिका प्रशासन को तत्काल सड़क किनारे, एंटीक पोल, हवाघरों, होटल और स्पा पर लगे सभी प्रकार के होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए थे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अवैध होर्डिंग्स को लेकर डीएम सोनिका से शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पालिका प्रशासन को तत्काल सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए थे.

एक्शन में मसूरी पालिका प्रशासन.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में अतिक्रमण पर फिर गरजा बुलडोजर, SDM से हुई तीखी नोकझोंक

वहीं, पालिका प्रशासन की टीम ने अनाधिकृत होर्डिंग्स को हटाने (Mussoorie Municipality Removed Unauthorised hoardings) के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. गौर हो कि माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) करीब ₹3 करोड़ खर्च कर रहा है. माल रोड की सड़क को भी पूरी तरीके से तोड़कर करीब 6 इंच नीचे खोदकर बनाया जाना है. जिससे बरसात के समय दुकानों और घरों में पानी को घुसने से रोका जा सके. साथ ही माल रोड को सुंदर बनाया जा सके.

एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल (SDM Naresh Chandra Durgapal) ने बताया कि मसूरी को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर विभिन्न योजना के तहत काम किया जा रहा है. बीते दिनों माल रोड की सड़कों की खराब हालत को लेकर लोगों ने अपनी नराजगी व्यक्त की थी. फिलहाल, अस्थायी रूप से माल रोड को दुरुस्त करवा लिया गया है. जल्द ही माल रोड की सड़क का डामरीकरण (Mussoorie Mall Road Asphaltization) किया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2022, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.