ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में टूटा श्रद्धालुओं के दर्शन करने का रिकॉर्ड, 40 लाख से अधिक लोगों ने टेका मत्था

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:13 PM IST

इस साल चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और युमनोत्री के दर्शन किए हैं. जबकि अभी भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: कोरोना काल में 2 साल बाद इस बार पूर्ण रूप से चारधाम यात्रा की शुरुआत (Chardham Yatra begins)की गई थी. वहीं, इस बार चारधाम यात्रियों ने पुराने सारे सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों का आंकड़ा 40 लाख को पार कर चुका है. वहीं, अभी भी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा पर देवभूमि पहुंच रहे हैं.

इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अब तक 29 लाख 68 हजार 404 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं. जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 10 लाख 80 हजार 746 का आंकड़ा पार चुका है. वहीं, आज शाम तक 40 लाख 49 हजार 150 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए हैं. वहीं, अभी भी तीर्थयात्रियों का केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने का सिलसिला जारी है.

इस बार चारधाम यात्रा (Chardham yatra) पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. एक ओर जहां चारधामों में भक्तों की भीड़ (devotees gathered in Chardham) उमड़ रही है. वहीं, धामों को जोड़ने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. खराब मौसम के बावजूद भी भारी संख्या में यात्री चारधाम पहुंच रहे हैं. यात्रियों को बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर घंटों जाम की समस्या (jam on Kedarnath Highway) का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग से खांकरा के बीच आये दिन पांच किमी लंबा जाम लग रहा है. रुद्रप्रयाग से मरीज को लेकर हायर सेंटर ले जा रही एक एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रही. पुलिस को जाम को खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बता दें कि इन दिनों चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. एक से डेढ़ माह के भीतर सभी धाम छह माह के लिए बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अंकिता के नाम पर कौन जुटा रहा क्राउड फंडिंग? पिता ने जताया ऐतराज

केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को बंद होंगे (Kedarnath doors will be closed on October 27). जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होने हैं. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ (Huge crowd of devotees in Kedarnath Dham) उमड़ रही है. अकेले केदारनाथ धाम में प्रत्येक दिन 15 हजार के करीब तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम तक पहुंचने के लिये यात्रियों को जाम सहित अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.