ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर क्या सोचता है उत्तराखंड, क्या है जनता का मूड ?

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 8:01 PM IST

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रैलियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी, आप और कांग्रेस के दिग्गज नेता उत्तराखंड में चुनावी जनसभाएं करने में जुटे हैं. इन रैलियों का उत्तराखंड की जनता पर क्या असर पड़ा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम जनता के बीच पहुंची और उनका मूड जाना....

uttarakhand assembly election 2022
उत्तराखंड की जनता का मूड

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बात रैलियों की करें तो तकरीबन सभी राजनीतिक दलों की बड़ी रैलियां देहरादून में हो चुकी हैं. हाल ही में पीएम मोदी और राहुल गांधी की बड़ी रैली देहरादून के परेड ग्राउंड में हो चुकी हैं. इन रैलियों का उत्तराखंड की जनता पर क्या असर पड़ा है ? यही जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम जनता के बीच पहुंची.

देहरादून में तीनों बड़े राजनीतिक दलों की हुई रैली को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम लोगों के बीच पहुंची तो लोगों ने काफी मजेदार जवाब दिए. एक महिला ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि जो भाषण अच्छा नहीं दे सकता, वो देश कैसे चलाएगा. साथ ही आम आदमी पार्टी की गारंटी पर भी लोगों को भरोसा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उनको तो डर है कि कांग्रेस कहीं तीसरे नंबर पर ना आ जाए, क्योंकि आम आदमी पार्टी वोट काटने का काम कर रही है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का मूड.

लोगों का कहना है कि रैली और भीड़ से आम लोगों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि, ब्यूरोक्रेट्स, उद्योगपति और अन्य सरकार से संबंध रखने वाले लोगों पर रैली में आने वाली भीड़ असर जरूर डालती है लेकिन आम व्यक्ति जिसे पसंद करता है उसी को वोट डालता है. लोगों ने एक सुर में कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. लेकिन बात जहां पीएम मोदी की आती है, तो लोग बीजेपी के साथ खड़े होते हैं. राज्य सरकार से कई लोग नाराज जरूर हैं लेकिन फिर भी रुझान भाजपा की तरफ ज्यादा है.

पढ़ें- ...तो दिखावटी है 'युवा मुख्यमंत्री, युवा सरकार' का नारा, मोदी पर ही है दारोमदार

सबसे पहले AAP ने की रैली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार आम आदमी पार्टी डेब्यू करने जा रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद करने और विशाल रैली करने में सबसे ज्यादा तत्परता दिखाई है. सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने 17 अगस्त, 2021 को देहरादून में एक भव्य रैली राजपुर रोड पर निकाली. इस रैली में आम आदमी पार्टी अच्छी खासी भीड़ जुटाने में कामयाब हुई, क्योंकि इस चुनावी समर की पहली रैली थी.

AAP ने कम समय में बनाई पहचान: 17 अगस्त की रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उसके बाद से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में लगातार कुछ ना कुछ राजनीतिक गतिविधियां कर रही है. इसका नतीजा है कि अब उत्तराखंड में भी लोग आम आदमी पार्टी को जानने लगे हैं.

बीजेपी नेताओं का आना-जाना जारी: अपनी लंबी चौड़ी केंद्रीय नेताओं की फौज के साथ भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है. उत्तराखंड में लगातार बीजेपी के चुनावी कार्यक्रम हो रहे हैं. रैलियों की बात करें तो सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री और फायर ब्रांड नेता अमित शाह ने देहरादून में 30 अक्टूबर को एक बड़ा कार्यक्रम किया. हालांकि, अमित शाह का ये कार्यक्रम सरकारी था. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की शुरुआत की थी. माना जा रहा है कि बीजेपी ने इसी कार्यक्रम से चुनावी शंखनाद कर दिया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे.

पीएम मोदी ने भरी हुंकार: असल मायने में बीजेपी ने चुनावी शंखनाद 4 दिसंबर को परेड ग्राउंड में आयोजित पीएम मोदी की रैली से किया. हालांकि, पीएम मोदी की इस रैली में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान रैलियों जितना लोगों का रुझान देखने को नहीं मिला.

पिछड़ गई कांग्रेस: उत्तराखंड की जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ने के मामले में कांग्रेस थोड़ा पीछे रह गई. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता जब गढ़वाल और कुमाऊं का दौरा करने में व्यस्त थे, तो अक्सर कांग्रेस नेताओं से पूछा जाता था कि आपके केंद्रीय नेता कब उत्तराखंड की जनता के बीच पहुंचेंगे. कांग्रेस ने सवालों का जवाब 16 दिसंबर को दिया. विजय दिवस के दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने परेड ग्राउंड से जनता को संबोधित किया. राहुल गांधी की इस रैली में भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी की इस रैली के बाद माहौल बदलने लगा है.

जेपी नड्डा का रोड शो: 18 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई. हरिद्वार के पंचदीप पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार की सड़कों पर रोड शो निकाला. इस दौरान जेपी नड्डा ने ईटीवी भारत के सवाल पर कहा था कि मुझे पूरे उत्तराखंड में ऐसा ही उत्साहजनक वातावरण दिखाई दे रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ पूरे समाज के लिए काम हुआ है.

बागेश्वर पहुंचे अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 19 दिसंबर (रविवार) को बीजेपी की 'विजय संकल्प यात्रा' को बागेश्वर में हरी झंडी दिखाई. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर धामी का जोरदार स्वागत किया. रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 20, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.