ETV Bharat / state

दुकान में सामान लेने गई मासूम से छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:44 PM IST

नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

10 वर्षीय मासूम के साथ 57 वर्षीय अधेड़ ने की छेड़छाड़.

हल्द्वानी: नगर की आवास विकास कॉलोनी में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. भोटिया पड़ाव चौकी में नाबालिग के परिजनों ने तहरीर देकर एक दुकानदार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

10 वर्षीय मासूम के साथ 57 वर्षीय अधेड़ ने की छेड़छाड़.

मामला भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है. जहां एक महिला ने तहरीर देकर एक दुकानदार पर उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-नशे के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल, हल्द्वानी से किया पदयात्रा का आगाज

महिला का कहना है कि शनिवार सुबह उनकी बेटी दुकान में सामान लेनी गई थी. इसी दौरान 57 वर्षीय दुकानदार ने उसके साथ छेड़खानी की. जिसके बाद नाबालिग ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 354 के तहत मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे मामले में जांच की जा रही है.

Intro:sammry- 10 साल की बच्ची से वृद्ध ने किया छेड़छाड़ पुलिस ने पॉक्सो में किया मुकदमा दर्ज।

एंकर- हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बालिका के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है । छेड़छाड़ का आरोप 57 वर्षीय वृद्ध किराना दुकानदार के ऊपर लगा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले में जांच की कार्रवाई कर रही है।


Body:मामला भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है। जहां एक महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में 57 वर्षीय वृद्धि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि आवास विकास का रहने वाला किराना दुकानदार उसके 10 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ किया है । महिला ने बताया है कि आज सुबह उनकी बेटी आरोपी के दुकान पर सामान लेने गई थी इस दौरान दुकानदार ने उसके साथ छेड़खानी किया। बालिका ने जब घर आकर पूरी घटना को बताया तो परिवार वालों ने कोतवाली पहुंच वृद्धि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है


Conclusion:एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार जल्द कर लिया जाएगा।

बाइट- अमित श्रीवास्तव एसपी सिटी हल्द्वानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.