ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी में जुटे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, बताई पूरी स्ट्रेटजी

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:33 PM IST

पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा इन दिनों ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पूरे जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने अपने मंत्रालय के विभागों को निवेशकों के लिए खास प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री होने के नाते गौरीकुंड हादसा और बागेश्वर उपचुनाव पर भी खास ध्यान दे रहे हैं.

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से खास बातचीत

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तमाम विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी अपने विभागीय अधिकारियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित तमाम तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिए जाने के लिए इस साल दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया जाना प्रस्तावित है. इसको लेकर सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके विभाग से प्रपोजल भेजें, जिसमें निवेशकों को इंटरेस्ट हों.

सौरभ बहुगुणा ने बताया कि दुग्ध, मत्स्य और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से समिट को लेकर जानकारियां ली गई हैं. तीनों विभागों ने प्रपोजल भी तैयार कर लिए हैं, जिसकी समीक्षा भी की गई है. इन प्रपोजल में कुछ बदलाव करने के भी निर्देश दिए गए हैं. लिहाजा, फाइनल प्रपोजल तैयार होने के बाद उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रखा जाएगा. उनकी कोशिश यह है कि मत्स्य विभाग के तहत फीड, मार्केटिंग और ट्राउड फिश फार्मिंग में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाई जाएगी. पशुपालन विभाग में फीड फैक्ट्री, कैटल फार्म को डेवलप करने के लिए निवेशकों को लुभा सकते हैं. इसके साथ ही दुग्ध विभाग में मार्केटिंग पर फोकस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः सरकारी दफ्तरों और कार्यक्रमों में आंचल के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की कवायद, विभागीय मंत्री ने दिए ये आदेश

प्रपोजल में मार्केटिंग बड़ा हिस्सा: मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता के सवाल पर सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्पादों की मार्केटिंग के लिए तमाम कंपनियों से बातचीत चल रही है. हालांकि, चाहे वह फिशरीज सेक्टर हो या डेयरी सेक्टर, उसके लिए मार्केटिंग काफी अधिक अहम है. विभाग की ओर से मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विभागों की प्रपोजल में मार्केटिंग एक बड़ा हिस्सा रहेगा. ताकि जो भी कंपनियां उत्तराखंड के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने में रुचि दिखाएंगे, उनके साथ मिलकर काम करेंगे.

गौरीकुंड हादसे की हर अपडेट: रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड हादसे पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार डीएम और एसएसपी से बात हो रही है. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है और लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मंत्री बहुगुणा ने कहा कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों में लैंडसाइड की घटना हो रही है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है. प्रशासन की टीम बचाव का कार्य भी कर रही है. वो खुद 14 अगस्त को रुद्रप्रयाग का स्थलीय निरीक्षण करने जा रहे हैं. दरअसल, 3 अगस्त की रात को गौरीकुंड में भूस्खलन से तीन दुकानें मंदाकिनी नदी में समा गई थी. हादसे में दुकानों में सो रहे 23 लोग लापता हो गए थे. हादसे के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. अभी तक रेस्क्यू टीम 7 शवों को बरामद कर चुकी है. 16 लोग अभी भी लापता हैं. मंत्री सौरभ बहुगुणा रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ गौरीकुंड हादसा: रेस्क्यू टीम ने मां और बेटी के शव को किया बरामद, 16 लापता लोगों की तलाश तेज

भाजपा सिर्फ चुनाव में जनता के बीच नहीं रहती: बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथियां का ऐलान हो गया है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों के सवाल पर सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भाजपा की एक बड़ी खूबी यही है कि वह सिर्फ चुनाव में जनता के बीच नहीं रहती, बल्कि लगातार जनता से जुड़ी रहती है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर का प्रभारी मंत्री रहते हुए उन्हें सवा साल हो गए हैं और इस दौरान जनता के बीच में रहकर काम किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि भाजपा स्पष्ट बहुमत से चुनाव जीतेगी.

जनता का कांग्रेस से मोहभंग: उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग के सवाल पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाने का है, लेकिन 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्ष का क्या हाल हुआ है, यह सभी ने देखा है. लिहाजा, उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है. कांग्रेस की कार्यशैली को जान चुकी है. लिहाजा, जनता का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है. साथ ही पूरे उत्तराखंड की जनता अपना मत दे चुकी है कि उनका विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा सरकार पर है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar byelection 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रंजीत दास ने ज्वाइन की BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.