ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में खाद्य विभाग, सीमाओं पर होगी चेकिंग, टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे शिकायत

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 9:43 PM IST

Food department alert against adulterators मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग भी एक्शन में आ गया है. मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं जिससे अन्य राज्यों से अवैध रूप से मिलावटी खाद्य पदार्थों के आने पर रोक लगाई जा सके.

Minister Dhan Singh Rawat meeting
मंत्री धन सिंह रावत बैठक

देहरादूनः त्योहारों का सीजन शुरू होते ही खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के मामले भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में खाद्य पदार्थों में होने वाले मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग भी सक्रिय हो गया है. ऐसे में फूड सेफ्टी विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को मिलावटखोरी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहकर काम करने की जरूरत है. ताकि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए. जिससे बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री ना पहुंच सके. इसके अलावा त्योहारों के सीजन में अन्य राज्यों से भी अवैध रूप से मिलावटी खाद्य पदार्थों के साथ ही नकली दुग्ध उत्पादों की सप्लाई की जाती है. जिसको रोकने के लिए बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस के साथ समन्वय बनाकर चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः नकली दवाइयों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी, दिल्ली से 20 लाख की दवा की बड़ी खेप जब्त

उन्होंने कहा मिलावटी खाद्य पदार्थ के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाना चाहिए. साथ ही मिलावटखोरों और नकली खाद्य पदार्थ की शिकायत के लिए भी विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर जारी कर 24 घंटे सक्रिय रखा जाए. हालांकि, विभाग द्वारा बताया गया कि लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत इस साल सितंबर महीने तक 1506 सैंपल लिए गए थे. इसमें 207 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.