ETV Bharat / state

देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:25 AM IST

नए वर्ष पर देहरादून व मसूरी आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने राजधानी में बड़े स्तर पर यातायात में बदलाव किया है.

traffic
यातायात

देहरादून: नए वर्ष के आगमन में अब कुछ घंटे ही शेष हैं. उत्तराखंड में विविध भागों से लोग नववर्ष पर बड़ी संख्या में आते हैं. खासकर मसूरी और देहरादून में पर्यटक विशेष रूप से आते हैं. ऐसे में यहां यातायात के भारी दबाव को देखते ही प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. नववर्ष 2020 के मद्देनदर बाहरी जनपदों से आने पर्यटकों के लिए देहरादून पुलिस ने राजधानी देहरादून और मसूरी के लिए यातायात प्लान तैयार किया है, ताकि स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को जाम में फंसकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

मसूरी जाने आने वाले वाहनों के लिए यातायात रूट प्लान
रुड़की और सहारनपुर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
रुड़की और सहारनपुर आशारोड़ी होते हुए आईएसबीटी से शिमला बायपास होकर सेंट ज्यूड चौक से कमला पैलेस होते हुए बल्लूपुर चौक से कैंट होकर पीओ तिराहा होते हुए सीआईडी किराया से होकर सर्किट हाउस चौकी से गुछुपानी तिराहा होते हुए जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होकर कुठार गेट होते हुए मसूरी जाएंगे.
मसूरी से रुड़की और सहारनपुर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड होकर साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर किराया होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होकर हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना से आईएसबीटी होते हुए वापस जाएंगे.

पोंटा साहिब और विकासनगर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
पोंटा साहिब और विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे से कैंट होते हुए पीओ तिराहा से सीएसडी तिराहा होते हुए सर्किट हाउस चौकी से गुछुपानी तिराहा होकर जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होते हुए कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे.

मसूरी से पोंटा साहिब और विकासनगर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होकर ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होते हुए हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना होकर आईएसबीटी से शिमला बाईपास होते हुए सेंट ज्यूड चौक से बल्लूपुर होते हुए प्रेमनगर से वापस जाएंगे.

ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
ऋषिकेश से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होते हुए थानों से थानों रोड होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होते हुए कृषाली चौक से साईं मंदिर होकर मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी रोड से कुठाल गेट होकर मंसूरी जाएंगे.

मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर होते हुए कृषाली चौक से होकर आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए लाडपुर तिराहा होकर पुलिया नंबर 6 होते हुए जोगीवाला चौक से हरिद्वार रोड से वापस जाएंगे.

हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
हरिद्वार से नेपाली फार्म तिराहा होते हुए भानियावाला से पीएनबी तिराहा भानियावाला से थानों रोड होते हुए थानों होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए आईटी पार्क होकर कर कृषाली चौक से साईं मंदिर होते हुए मसूरी डायवर्जन होकर मसूरी रोड से कोठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे.

मसूरी से हरिद्वार जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर होकर कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए लाडपुर तिराहा से पुलिया नंबर 6 होते हुए जोगीवाला चौक होते हुए हरिद्वार रोड से वापस जाएंगे.

मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून पुलिस द्वारा यातायात के चार प्लान
प्लान ए के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को जो कींग्रेग होते हुए लाइब्रेरी की तरफ आएंगे. वाहनों को लाइब्रेरी चौक एमडीडीए पार्किंग( नियर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड) और कैंपटी स्टैंड एमडीडीए पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे. लैबरी और कैंपटी स्टैंड की एमडीडीए पार्किंग फुल होने पर मॉडर्न स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराए जाएंगे.

प्लान बी के मुताबिक जब लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड की पार्किंग और कैंपटी स्टैंड की एमडीडीए पार्किंग फुल हो जाएगी तब छोटे वाहनों को कींग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जाएंगे और बड़े वाहनों को कींग्रेग परभणी पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे.

प्लान सी के मुताबिक जब पिक्चर पैलेस की एमडीडीए पार्किंग और अन्य पार्किंग फुल हो जाएगी तब वाहनों को कींग्रेग से बड़े मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराए जाएंगे. कींग्रेग से बड़े मोड़ तक मार्ग वनवे रहेगा.

प्लान डी के मुताबिक यदि लाइब्रेरी से कींग्रेग तक के मार्ग पर अत्याधिक ट्रैफिक का दबाव बन जाएगा तब देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथीपांव तिराहे की ओर डायवर्ट कर बेवर्ली चौक से जीरो प्वाइंट की ओर भेजा जाएगा. इस प्लान को विशेष परिस्थिति में ही इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि हाथी पांव वाला मार्ग काफी सुनसान मार्ग है. साथ ही यह प्लान वन वे रहेगा केवल मसूरी आने वाले वाहनों के लिए ही होगा.

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान

  • लाइब्रेरी की तरफ से जो वाहन वापस देहरादून की ओर जाएंगे उन वाहनों को कींग्रेग से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बर्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ी पानी की ओर से मेन रोड पर भेजे जाएंगे.
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़े मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बर्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ी पानी से होते हुए मेन रोड को भेजा जाएंगे.
  • लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मलिंगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुड स्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बर्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ी पानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजे जाएंगे.
  • धनोल्टी और बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बर्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ी पानी से होते हुए मेन रोड की तरफ भेजे जाएंगे.

अगर सभी प्लान विफल हो जाते हैं तो कोठाल गेट से ट्रैफिक वापस डायवर्ट कराया जाएगा.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष पर बाहरी जनपदों से आने वाले पर्यटकों के लिए देहरादून पुलिस द्वारा यातायात प्लान की व्यवस्था की गई है जिससे देहरादून और मसूरी में जाम की स्थिति न बने.

Intro:नववर्ष 2020 के आगमन के लिए बाहरी जनपदों से आने पर्यटकों के लिए देहरादून पुलिस ने देहरादून ओर मसूरी के यातायात प्लान किया है।जिससे देहरादून के स्थानीय लोग ओर बाहरी जनपदों से आने वाले लोगो को जाम में फंस कर दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े।


Body:1-मसूरी जाने आने वाले वाहनों के लिए यातायात रूट प्लान
A- रुड़की और सहारनपुर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
रुड़की और सहारनपुर आशा रोड़ी होते हुए आईएसबीटी से शिमला बायपास होकर सेंट ज्यूड चौक से कमला पैलेस होते हुए बल्लूपुर चौक से कैंट होकर पीओ तिराहा होते हुए सीआईडी किराया से होकर सर्किट हाउस चौकी से गुछुपानी तिराहा होते हुए जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होकर कुठार गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।

B- मसूरी से रुड़की और सहारनपुर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड होकर साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर किराया होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होकर हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना से आईएसबीटी होते हुए वापस जाएंगे।

2- पोंटा साहिब और विकास नगर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
A- पोंटा साहिब और विकास नगर से प्रेम नगर होते हुए बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे से कैंट होते हुए पीओ तिराहा से सीएसडी तिराहा होते हुए सर्किट हाउस चौकी से गुछुपानी तिराहा होकर जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होते हुए कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे।
B- मसूरी से पोंटा साहिब और विकास नगर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होकर ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होते हुए हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना होकर आईएसबीटी से शिमला बाईपास होते हुए सेंट ज्यूड चौक से बल्लूपुर होते हुए प्रेम नगर से वापस जाएंगे।

3- ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
A- ऋषिकेश से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होते हुए थानों से थानों रोड होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होते हुए कृषाली चौक से साईं मंदिर होकर मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी रोड से कुठाल गेट होकर मंसूरी जाएंगे।
B- मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर होते हुए कृष वाली चौक से होकर आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए लाडपुर तिराहा होकर पुलिया नंबर 6 होते हुए जोगीवाला चौक से हरिद्वार रोड से वापस जाएंगे।

4- हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
A- हरिद्वार से नेपाली फार्म तिराहा होते हुए भानियावाला से पीएनबी तिराहा भानियावाला से थानों रोड होते हुए थानों होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए आईटी पार्क होकर कर कृषाली चौक से साईं मंदिर होते हुए मसूरी डायवर्जन होकर मसूरी रोड से कोठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
B- मसूरी से हरिद्वार जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर होकर कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए लाडपुर तिराहा से पुलिया नंबर 6 होते हुए जोगीवाला चौक होते हुए हरिद्वार रोड से वापस जाएंगे।

मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून पुलिस द्वारा यातायात प्लान किया गया है।
प्लान ए- प्लान ए के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को जो कींग्रेग होते हुए लाइब्रेरी की तरफ आएंगे। वाहनों को लाइब्रेरी चौक एमडीडीए पार्किंग( नियर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड) और कैंपटी स्टैंड एमडीडीए पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे। लैबरी और कैंपटी स्टैंड की एमडीडीए पार्किंग फुल होने पर मॉडर्न स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराए जाएंगे।
प्लान बी- प्लान बी के मुताबिक जब लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड की पार्किंग और कैंपटी स्टैंड की एमडीडीए पार्किंग फुल हो जाएगी तब छोटे वाहनों को कींग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जाएंगे और बड़े वाहनों को कींग्रेग परभणी पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे।
प्लान सी- प्लान सी के मुताबिक जब पिक्चर पैलेस की एमडीडीए पार्किंग और अन्य पार्किंग फुल हो जाएगी तब वाहनों को कींग्रेग से बड़े मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराए जाएंगे।कींग्रेग से बड़े मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा।
प्लान डी- प्लांटी के मुताबिक यदि लाइब्रेरी से कींग्रेग तक के मार्ग पर अत्याधिक ट्रैफिक का दबाव बन जाएगा तब देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथीपांव तिराहे की ओर डायवर्ट कर बेवर्ली चौक से जीरो पॉइंट की और भेजा जाएगा।इस प्लान को विशेष परिस्थिति में ही इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि हाथी पाव वाला मार्ग काफी सुनसान मार्ग है। साथ ही यह प्लान वन वे रहेगा केवल मसूरी आने वाले वाहनों के लिए ही होगा।

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान जो जेपी बैंड से वनवे रहेगा।
लाइब्रेरी की तरफ से जो वाहन वापस देहरादून की ओर जाएंगे उन वाहनों को कींग्रेग से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बर्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ी पानी की ओर से मेन रोड पर भेजे जाएंगे।
पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़े मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बर्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ी पानी से होते हुए मेन रोड को भेजा जाएंगे।
लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मलिंगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुड स्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बर्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ी पानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजे जाएंगे।
धनोल्टी और बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बर्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ी पानी से होते हुए मेन रोड की तरफ भेजे जाएंगे।
अगर सभी प्लान विफल हो जाते हैं तो कोठाल गेट से ट्रैफिक वापस डायवर्ट कराया जाएगा।


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष पर बाहरी जनपदों से आने वाले पर्यटकों के लिए देहरादून पुलिस द्वारा यातायात प्लान की व्यवस्था की गई है जिससे देहरादून और मसूरी में जाम की स्थिति ना बने।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.