ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया ने किया सरकार बनाने का दावा, बोले- 10 मार्च को मिथक टूटेगा

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:46 PM IST

चुनाव प्रचार के लिए ऋषिकेश पहुंचे मनीष सिसोदिया ने सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा जो लोग सोचते हैं कि उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस के अलावा कोई तीसरी पार्टी सरकार नहीं बना सकते, उनका मिथक 10 मार्च को टूटने वाला है.

Manish Sisodia claimed to form government
मनीष सिसौदिया ने किया सरकार बनाने का दावा

ऋषिकेश: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने जा रही है. 10 मार्च को आश्चर्यचकित करने वाले चुनाव नतीजे सामने होंगे. जिस प्रकार दिल्ली में भाजपा-कांग्रेस का मिथक आम आदमी पार्टी ने तोड़ा है, उसी प्रकार उत्तराखंड में भी 10 मार्च को यह मिथक टूटने वाला है.

ऋषिकेश विधानसभा से आप प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी के लिए समर्थन में मनीष सिसोदिया चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए जनता से वोट देने की अपील की. शहर में रैली निकालते समय उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जमकर फोटो भी खिंचवाई.

मनीष सिसौदिया ने किया सरकार बनाने का दावा

मनीष सिसोदिया ने कहा 21 साल बाद भी भाजपा-कांग्रेस उत्तराखंड का विकास नहीं कर पाई. प्रदेशवासियों की मांग के अनुरूप स्थायी राजधानी का मुद्दा तक भाजपा-कांग्रेस ने अपनी राजनीति के लिए संभाल कर रखा हुआ है. दोनों की कथनी और करनी में फर्क की वजह से भाजपा-कांग्रेस का सूपड़ा उत्तराखंड में साफ होने वाला है. लोग दिल्ली मॉडल को पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: अमित शाह ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन, कौशिक के लिए की कैंपेनिंग

उन्होंने कहा जनता आम आदमी पार्टी को 14 फरवरी के दिन भारी बहुमत के साथ अपना मत देने वाले हैं. 10 मार्च को बहुमत के साथ उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. जो लोग सोचते हैं कि उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस के अलावा कोई तीसरी पार्टी सरकार नहीं बना सकते, उनका मिथक टूटने वाला है.

प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर में भी विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम गया. प्रचार के अंतिम काशीपुर में जहां बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं रही. आप प्रत्याशी दीपक बाली ने सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया. वहीं, जनता से अपने पक्ष में वोट करने को कहा.

Last Updated :Feb 12, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.