ETV Bharat / state

राजौरी में हुए IED ब्लास्ट में उत्तराखंड के मेजर शहीद

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Feb 16, 2019, 10:44 PM IST

मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. मेजर बिष्ट का परिवार नहेरु कॉलोनी में रहता है. चित्रेश बिष्ट ने 2010 में आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) देहरादून से पास आउट हुए थे.

मेजर चित्रेश बिष्ट

देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीरी के रजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास IED ब्लास्ट में एक मेजर शहीद हो गए हैं. एक जवान के घायल होने की सूचना भी है. शहीद मेजर का नाम चित्रेश बिष्ट बताया जा रहा है, जो देहरादून के ही रहने वाले थे.

पढ़ें- पुलवामा अटैक: शहीद वीरेंद्र हुए पंचतत्व में विलीन, ढाई साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. मेजर बिष्ट का परिवार नहेरु कॉलोनी में रहता है. चित्रेश बिष्ट ने 2010 में आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) देहरादून से पास आउट हुए थे.

पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, घटना के विरोध में बाजार बंद

एक जवान घायल
घटना का सूचना मिलते ही सेना के अन्य अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि शनिवार शाम चार बजे को नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. छोटे हथियारों से भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई. सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई है. हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है.

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस घटना में सीआरपीएफ 40 जवान शहीद हो गए थे. इनमें से दो जवान खटीमा और उत्तरकाशी के थे, जिनका आज सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया .

Intro:पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मोहनलाल आज दोपहर हरिद्वार में पंचतत्व में विलीन हो गए खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया शहीद मोहनलाल को अंतिम विदाई देने के लिए भारी जनसमूह उमड़ पड़ा हर कोई भारत माता के इस लाल की बस एक झलक पाने को बेताब था उत्तराखंड के पयर्टन मंत्री सहित सैकडो लोगो ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद मोहनलाल को सीआरपीएफ के जवानों ने सशत्र गार्ड ऑफ ऑनर दिया शहीद के बेटे ने मांग की आतंक को पनाह देने वाले के पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए सीआरपीएफ के डीआईजी ने भी साफ कहा कि बीता कल भी हमारा था और आने वाला कल भी हमारा है किसी भी सूरत में इस घटना को अंजाम देने वालो को बख्शा नही जाएगा।





Body:VO-1---कर चले हम फिदा जाने तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों अपनी शहादत से यह संदेश देते हुए सीआरपीएफ के जांबाज जवान मोहनलाल आज पंचतत्व में विलीन हो गए देहरादून उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर जब हरिद्वार पंहुची तो उनकी एक झलक पाने को वंहा भारी जन सैलाब इकठ्ठा था खड़खड़ी के श्मशान घाट पर जैसे ही सीआरपीएफ की गाड़ी उनका पार्थिव शरीर लेकर पंहुची तो मानो पूरा हरिद्वार शहीद मोहनलाल अमर रहे के नारों से गूंज उठा शमशान घाट पर मौजूद हजारो लोगो की आंखे नम थी मगर उनकी आंखों में पाकिस्तान के खिलाफ एक जबरदस्त गुस्सा था आक्रोश था लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे शहीद मोहनलाल को राज्य के मंत्री सतपाल महाराज व मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी वंहा मौजूद हर कोई भारतमाता के सपूत की एक झलक देखने को बेताब थे लोग गम और गुस्से के साथ ही शहीद के शव पर बस एक फूल चढना चाहता था राज्य के मंत्री सतपाल महाराज ने  घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है और देश का हर नागरिक चाहता है कि पीएम पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे उंन्होने कहा कि पीएम ने सशत्र सेनाओं को खुली छूट दे दी है और जल्द ही आतंकियों और उनके पनाहगारो को नेस्तनाबूत करने के लिए कठोर कारवाई की जाएगी।



बाइट--सतपाल महाराज--पयर्टन मंत्री उत्तराखंड 


VO-2--शहीद मोहनलाल अपने पीछे पत्नी, 4 बेटियां और दो बेटे को छोड़ गये है उनके बड़े बेटे शंकर रतूड़ी ने अपने जांबाज पिता को मुखाग्नि दी अपने पिता को मुखाग्नि देने वक्त उनकी आंखें नम थी मगर आतंकियों के खिलाफ उसके दिल मे ज्वाला धधक रही थी शहीद मोहनलाल के बेटे ने कहा कि पाकिस्तान से इस बार कड़ा बदला लिया जाना चाहिए पाकिस्तान को पूरी तरह साफ किया जाना चाहिए आज तो मेरे सर से पिता का साया उठा है, भविष्य और किसी का बेटा इस तरह से अनाथ ना हो।


बाइट--शंकर रतूड़ी---शहीद मोहनलाल का बेटा


VO-3--शहीद मोहनलाल को अंतिम विदाई देने के लिए पंहुचे सीआरपीएफ के डीआईजी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और हमने अपने कई महत्वपूर्ण साथियों को खोया है उंन्होने कहा कि पीएम ने सशत्र सेनाओं को खुली छूट दे दी है बीता कल भी हमारा था और आने वाला कल भी हमारा है और इस घटना के जिम्मेदार लोगों को किसी हालात में बक्शा नही जाएगा।


बाइट--दिनेश उनियाल--डीआईजी सीआरपीएफ 




Conclusion:अपने लाडले को अंतिम विदाई देने पूरा शहर ही खड़खड़ी श्मशान घाट में उमर पाड़ा हर किसी की आंख नम थी क्या नेता क्या आमजन हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता नजर आया अब देखना होगा मोदी सरकार कब तक आतंकवादियों पर और पाकिस्तान पर सख्त से सख्त कार्रवाई करती है और जो रोष देश में उत्पन्न हो रहा है उसे कैसे शांत करती है
Last Updated : Feb 16, 2019, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.