ETV Bharat / state

घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 11:52 PM IST

शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हैं. उनका परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है. मेजर चित्रेश के शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.

शहीद मेजर चित्रेश

देहरादून: जम्मू-कश्मीर में तैनात देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट के घर उस समय कोहराम मच गया, जब पिता एसएस बिष्ट को बेटे के शहीद होने की खबर मिली. जिस घर में मेजर चित्रेश की शादी ही तैयारी चल रही थी. वहीं, उनके शहीद होने की जानकारी मिलते ही घर में मातम पसर गया. मेजर चित्रेश की शादी 7 मार्च को होनी थी.

देहरादून निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई. इस दौरान IED डिफ्यूज करते समय ब्लास्ट हो गया और इस घटना में मेजर चित्रेश शहीद हो गए.

शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हैं. उनका परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है. मेजर चित्रेश के शहादत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. जिसने भी ये खबर सुनी वह गमगीन परिवार को ढांढस बंधाने बिष्ट परिवार के घर पहुंचने लगा. चित्रेश बिष्ट 2010 में आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) देहरादून से पास आउट हुए थे.


Intro:पुलवामा के आतंकी घटना के विरोध में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में एबीपी के छात्रों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान होश में आओ पाकिस्तान हो बर्बाद के नारे लगाए, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है,


Body:बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पूरा देश आहत है, इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद से देश के कोने कोने में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग उठ रही है,

विद्यार्थी परिषद के गौरव जोशी ने कहा कि फुलवामा में हुई घटना की विद्यार्थी परिषद पूर्व जोर से विरोध करता है उन्होंने कहा कि सेना कब तक इस तरह से सहादत देती रहेगी उन्होंने कहा कि अगर 40 जवान हमारे सीआरपीएफ के शहीद हुए हैं तो हमें पाकिस्तान के 400 जवान के सर चाहिए कहा कि आज पूरा देश आक्रोश में है कब तक बार-बार सेना का जवान इस तरह शहीद होता रहेगा विद्यार्थी परिषद ने कहा कि हमारी सोच है कि सबसे पहले देश है उन्होंने कहा कि देश के स्वाभिमान और देश के नागरिक राष्ट्रीय एकता हम इस पर पर मुखर हो और पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाए


Conclusion:बाइट गौरव जोशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.