ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार, भेजा जेल

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:27 PM IST

प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है. ऋषिकेश में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को एसआईटी की टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है.

Rishikesh Hindi News
Rishikesh Hindi News

ऋषिकेश: छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ऋषिकेश में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को एसआईटी की टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व भी कॉलेज से कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार.

नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है. घोटाले में लिप्त लोगों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसी क्रम में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को ज्वालापुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- बाजपुर: पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

एसआईटी की जांच में यह तथ्य सामने आया कि कॉलेज के खाते से संपूर्ण लेन-देन संजय अग्रवाल के हस्ताक्षर से ही किया गया. यानी छात्रवृत्ति के तहत प्राप्त धनराशि का उपयोग भी उन्हीं के द्वारा किया गया. घोटाले के आरोप में गिरफ्तार संजय अग्रवाल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें, ऋषिकेश मुनिकीरेती स्थित पूर्णानन्द डिग्री कालेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के फर्जी प्रवेश दिखाकर लाखों रुपये की छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया गया था.

Intro:Ready to air
ऋषिकेश--छात्रवृत्ति घोटाले में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को एसआईटी की टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है, इससे पूर्व भी कॉलेज से कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।


Body:वी/ओ--हाई कोर्ट के निर्देश पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है घोटाले में लिप्त लोगों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं इसी क्रम में मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को ज्वालापुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है एसआईटी की जांच में यह तथ्य सामने आया कि कॉलेज के खाते से संपूर्ण लेनदेन संजय अग्रवाल के हस्ताक्षर से ही किया गया है यानी छात्रवृत्ति के तहत प्राप्त धनराशि का उपयोग भी उन्हीं के द्वारा किया गया घोटाले के आरोप में गिरफ्तार संजय अग्रवाल को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है





Conclusion:वी/ओ--ऋषिकेश मुनि की रेती स्थित पूर्णानन्द डिग्री कालेज ऑफ टेक्निकल एजुकेसन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के फर्जी प्रवेश दर्शाकर लाखों रुपये का छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.