ETV Bharat / state

यशपाल आर्य हमला: मदन कौशिक बोले- यह कांग्रेस की आंतरिक कलह, जैसा बोओगे वैसा काटोगे

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:29 AM IST

बाजपुर में यशपाल आर्य पर हुए हमले को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की आंतरिक कलह बताया है. उन्होंने कहा है कि जैसा बोओगे वैसा काटोगे, कानून अपना काम कर रहा है.

Madan Kaushik on Yashpal Arya
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Former cabinet minister Yashpal Arya) पर बाजपुर में हमले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इस घटना को कांग्रेस की आंतरिक कलह बताया है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यशपाल आर्य के लिए सुरक्षा की मांग की है. साथ ही कैेबिनेट मंत्री अरविंद पाडेय पर भी आरोप लगाया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यशपाल आर्य पर हुए हमले को कांग्रेस की अंदर कलह बताया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. हालांकि, उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण या फिर निंदा जनक नहीं बताया है. उन्होंने सिर्फ इस बात पर जोर दिया कि कानून अपना काम कर रहा है और यह जो घटना हुई हैस यह कांग्रेस की अपनी आंतरिक कलह है.

यशपाल आर्य पर हमले को लेकर मदन कौशिक का बयान.

हरीश रावत ने CM धामी से की बात: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने यशपाल आर्य के घर से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाया और उन्हें इस मामले की गंभीरता के बारे में बताया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और यह केवल राजनीतिक दल की बात नहीं है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड की अस्मिता की बात है.

पढ़ें- ETV भारत पर बोले यशपाल आर्य, 'सरकार के इशारे पर हुआ हमला'

यशपाल आर्य ने मांगी सुरक्षा: यशपाल आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Yashpal Arya on ETV Bharat) में कहा कि बाजपुर में उनके ऊपर हमला साजिश के तहत कराया गया है. उन्होंने कहा है कि उनको पहले से आशंका थी कि उनके ऊपर हमला हो सकता है. इसको लेकर गृह मंत्रालय और डीजीपी को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई, जिसका नतीजा है कि उनके ऊपर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा उनके ऊपर हमला कराया गया है.

काफिला रोककर की गई मारपीट: बाजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के काफिके को लेवड़ा पुल के पास शमशान घाट के सामने रोककर हमला किया गया था. इस दौरान आर्य के समर्थकों से मारपीट भी की गई थी. यशपाल आर्य के समर्थक नवदीप कंग समेत अन्य लोग चोटिल हुए थे.

पढे़ं- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

घटना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि यशपाल और उनके पुत्र के द्वारा बाजपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर 12 लोग नामजद किए गए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.