ETV Bharat / state

'सेवा ही संगठन' मुहिम के तहत किये गए कार्यों की मदन कौशिक ने दी जानकारी

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:48 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने 30 मई को 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.

Seva Hi sangathan Program
Seva Hi sangathan Program

देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के 30 मई को दूसरे कार्यकाल के दो साल होने पर 'सेवा ही संगठन' मुहिम चलाई गई, जिसके तहत समाज सेवा के कार्य किए गए. संगठन द्वारा रक्तदान शिविर, मेडिकल सुविधाएं और राशन किट इत्यादि वितरित की गईं. यह सेवा का कार्य प्रदेशभर के जिलों के कार्यकारिणी सदस्य के माध्यम से किए गए. उन्होंने कहा कि इसी तरह से आगे भी संगठन द्वारा सेवा का कार्य जारी रहेगा.

मदन कौशिक की पीसी.

मदन कौशिक ने बताया कि युवा मोर्चों को रक्तदान शिविर लगाने की जिम्मेदारी दी गयी थी, जिसके तहत 35 स्थानों पर 2,368 यूनिट ब्लड कार्यकर्ताओं ने डोनेट किया. इस ब्लड डोनेशन के कार्य में 78 मंडलों ने हिस्सा. तो वहीं, 623 कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 45 अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड दान किया.

पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली एम्स में भर्ती

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 7,010 गांवों में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने सेवा के कार्यों में भाग लिया. 907 वार्डों में 5,762 पदाधिकारियों और 528 जनप्रतिनिधियों के ओर से 1,390 जनजागरण अभियान चलाए गए, 1 लाख से ज्यादा सैनेटाइजर और मास्क बांटे गये. साथ ही 4,758 कोविड किट भी वितरित की गई. श्रमिकों को 10 हजार राशन और इतने ही खाने की किट दी गई. 1521 स्थानों पर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.