ETV Bharat / state

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 9:45 PM IST

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर एक गुलदार सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में गुलदार की मौत हो गई. वहीं, मामले पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

हरिद्वार-देहरादून रोड़ पर गुलदार की मौत.

ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून हाई-वे वन्यजीवों की जान के लिए खतरा बनता जा है. राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों से टकराकर आए दिन वन्यजीव अकाल ही मौत के मुंह में समा रहे है. आज सुबह भी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गुलदार की मौत हो गई. वहीं, इस मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को अलसुबह हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गुलदार सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई.

हरिद्वार-देहरादून रोड़ पर गुलदार की मौत.


वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शव को बड़कोट रेंज कार्यालय ले आई. जहां शव का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया. पशु चिकित्स के मुताबिक, गुलदार की उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है.

बहरहाल, हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वन्यजीव वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. जिसका मुख्य कारण राजमार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में वन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिसके चलते विभाग के आलाधिकारी भी इस मामले में कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है.

Intro:ऋषिकेश : हरिद्वार- दून हाईवे वन्यजीवों की  कब्रगाह बनता जा रहा है। राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों से टकरा कर आये दिन वन्यजीवों की मृत्यु हो रही है,आज सुबह भी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गुलदार की मौत हो गई,वहीं वन विभाग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है।




Body:वी/ओ--आज सुबह तड़के हरिद्वार दून मार्ग पर एक गुलदार सड़क पार करते किसी तेज रफ्तार वाहन से टकरा गया। हादसे में गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार के शव को बड़कोट रेंज कार्यालय ले गए जहां पोस्टमार्टम कर उसके शव को जंगल मे ही जला दिया गया। मृत गुलदार नर था जिसकी उम्र करीब 5 साल बतायी जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल से किसी वाहन का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद हुआ है। 


Conclusion:
वी/ओ--हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर सैकड़ों वन्यजीव यहां से गुजरने वाले वाहनों की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके है,दरअसल हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति अधिक होने से इस तरह की दुर्घटनाएँ सामने आरही है वहीं वन विभाग की लापरवाही भी सामने आरही है यही कारण है कि वन विभाग के अधिकारी किसी भी तरह के बयान बचते नजर आरहे हैं।

पीटीसी ,विनय पाण्डेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.