ETV Bharat / state

मॉनसून के चलते दून में अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, अलर्ट पर प्रशासन

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 7:31 PM IST

उत्तराखंड में इनदिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे आपदा की आशंका बनी हुई है. आपदाग्रस्त इलाकों में तुरंत राहत पहुंचे इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को आदेशित किया है. साथ ही मॉनसून अवधि तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है. वहीं, आदेश की अवहेलना पर दोषी कर्मचारी के खिलाफ आपदा एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.

Leave of all officers and employees canceled due to monsoon
मॉनसून के चलते सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल

देहरादून: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते आपदा की आशंका बनी हुई है. ऐसे में मुख्य सचिव की ओर से मॉनसून अवधि (30 सिंतबर 2022 तक) अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को छुट्टी न दिये जाने के आदेश जारी किये गए हैं. इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह केवल जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद ही अवकाश पर जाएंगे.

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि देखने में आ रहा है कि जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये अवकाश पर चले जाते हैं. जबकि जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा मॉनसून अवधि (30 सिंतबर 2022 तक) अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद ही अवकाश पर जाएंगे. साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मॉनसून सीजन तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे. यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है तो संबंधित के खिलाफ आपदा अधिनियम की सुसंगत धाराओं और विहित शासनादेशों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jul 20, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.