ETV Bharat / state

विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 11:21 AM IST

तीन पीड़ितों को विधानसभा में सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. ऐसे में एसएसपी के आदेश के बाद दो आरोपियों के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Uttarakhand news
Uttarakhand news

देहरादून: विधानसभा में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. नेहरू कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात प्रवेश खंडूरी निवासी कारगी चौक से हुई थी. प्रवेश खंडूरी ने यशपाल सिंह को कहा था कि उसकी जान पहचान एक व्यक्ति से है जो विधानसभा में सरकारी नौकरी लगवा सकता है.

वहीं, यशपाल सिंह प्रवेश की बातों में आ गया है और इसके बाद प्रवेश खंडूरी ने यशपाल सिंह को अनिरुद्ध शर्मा निवासी पशुपति हाइट्स दून यूनिवर्सिटी रोड से मिलवाया. अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि 8 लोगों को नौकरी पर लगवा सकते हैं और नौकरी सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर लगेगी. साथ में एक महीने में नियुक्ति पत्र भी मिल जाएगा. अनिरुद्ध शर्मा ने नौकरी लगवाने के एवज में 10 लाख की डिमांड रखी. जसपाल सिंह ने विश्वास में आकर रिश्तेदारों से कर्ज लेकर तीन-तीन लाख रुपए कुल 9 लाख रुपए और शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिए.

पढ़ें- नैनीताल में पर्यटक वाहनों की अब NO ENTRY, जाम से मिलेगी निजात

कई महीनों बाद भी जब यशपाल सिंह की नौकरी नहीं लगी और अनिरुद्ध शर्मा किसी न किसी बहाने से उसे टालता रहा. वहीं, 9 महीने बीतने के बाद भी आरोपियों ने पैसा वापस नहीं दिया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मोहन सिंह, अतुल रावत और यशपाल सिंह की तहरीर के आधार पर प्रवेश खंडूरी और अनिरुद्ध शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.