ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरावैन', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 9:49 PM IST

उत्तराखंड पर्यटन विभाग कुछ निजी कंपनियों के साथ मिलकर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. पर्यटन विभाग ने दिल्ली की मोटर होम एडवेंचर कंपनी के साथ मिलकर चारधाम यात्रा रूट पर कैरावैन उतारने की तैयारी की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कैरावैन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए मोटर होम का निरीक्षण किया. आपको बताते हैं मोटर होम की खासियत.

Caravan to Chardham Yatra
चारधाम यात्रा 2022

देहरादून: प्रदेश सरकार उत्तराखंड को देश में टॉप पर्यटन डेस्टिनेशन में शुमार कराना चाहती है. सरकार पर्यटन को विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य में कैरावैन पर्यटन (Caravan Tourism in Uttarakhand) को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए मोटर होम का निरीक्षण किया. कैरावन यानी कैरावैन उत्तराखंड के लिए एक नया कांसेप्ट जरूर है लेकिन यह नया नहीं है. इसका विदेशों में काफी प्रचलन है और इसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है.

दरअसल, यह एक चलता फिरता होटल है या फिर हम कह सकते हैं कि आप इस होटल को कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. उत्तराखंड में चल रहे दो दिवसीय टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कॉन्फ्रेंस 2022 (Tourism & Hospitality Conference 2022) में दिल्ली की मोटर होम एडवेंचर कंपनी (Motor Home Adventure Company) ने इस बार उत्तराखंड पर्यटन विभाग के साथ मिलकर चारधाम यात्रा मार्ग पर इस कैरावन वैन यानी चलते-फिरते लग्जरी होटल के कांसेप्ट को धरातल पर उतारने की योजना बनाई है.

मोटर होम की खासियत

ईटीवी भारत की टीम ने मोटर होम एडवेंचर के इस चलते-फिरते लग्जरी होटल का जायजा लिया. इस दौरान कंपनी की रिप्रेजेंटेटिव विदुषी से इस लग्जरी होटल की खासियत के बारे में जाना. साथ ही यह भी जाना कि यह कॉन्सेप्ट उत्तराखंड के लिए कितना मुफीद है. इससे उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को किस तरह का लाभ मिलेगा? विदुषी ने बताया कि यह एक लग्जरी सुविधाओं वाला चलता फिरता घर है, जिसमें आपको जरूरत थी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
पढ़ें- CM धामी ने मोटर होम का किया निरीक्षण, कहा-पर्यटन को पंख लगाना चाहती है सरकार

इस कैरावन में केवल जरूरत ही नहीं बल्कि हाईटेक सुविधाएं आपके सफर के दौरान बिना किसी समस्या के मिलेंगी. विदुषी ने बताया कि यह कांसेप्ट उत्तराखंड के लिए बेहद खास इसलिए है, क्योंकि इस कॉन्सेप्ट के साथ पर्यटक को ऑन साइट लग्जरी मिलेगी यानी कि वह जहां चाहे वहां मर्जी इस होटल का लुत्फ ले सकता है.

चारधाम यात्रा रूट पर उतारने की तैयारी: विदुषी ने बताया कि फिलहाल पर्यटन विभाग के साथ आगामी पर्यटन सीजन को लेकर इस मोटर होम को उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रूट पर उतारने की तैयारी है. जल्द ही इस पर निर्णायक बातचीत होगी, जिसके बाद उत्तराखंड के लिए इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.

रोजाना आएगा इतना खर्च: इस मोटर होम में दी गई लग्जरी के हिसाब से प्रतिदिन का खर्च 25 से 50 हजार रुपये का हो सकता है. लेकिन जिस तरह से पर्यटन सीजन में खास तौर से यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता है, ऐसे में कम बजट को लेकर भी इसके टैरिफ तैयार किए जाएंगे. जिसके बाद कम बजट में भी इस लग्जरी का ऑन साइट पर लुफ्त उठाया जा सकता है.

पूल की सुविधा भी मिलेगी: विदुषी ने बताया कि उत्तराखंड के पर्यटन सीजन के लिहाज से इस मोटर होम यानी कैरावैन में बुकिंग और रेंट के साथ-साथ पूल की भी सुविधा मिलेगी. जिसका लाभ दो से ज्यादा लोग मिलकर उठा सकते हैं. ऐसे में लोगों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से ज्यादा रकम नहीं चुकानी पड़ेगी और चलते फिरते इस लग्जरी होम का लुत्फ भी उठा पाएंगे.

Last Updated : Apr 11, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.