ETV Bharat / state

विस चुनाव को लेकर केजरीवाल ने दी पांचवीं गारंटी, एक क्लिक में जानें अब तक की घोषणाओं का ब्यौरा

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:00 PM IST

अरविंद केजरीवाल अब तक उत्तराखंड में पांच बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं. आइए आपको सिलसिलेवार अबतक हुई इन घोषणाओं का ब्यौरा बताते हैं.

Details of five big guarantees of Arvind Kejriwal
विस. चुनाव में केजरीवाल का गारंटी कार्ड

देहरादून: विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता को साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. फिर एक बार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री उत्तराखंड में हैं. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल चार बड़ी गारंटी लेकर तो आ ही गए हैं. साथ ही उन्होंने आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान परेड मैदान स्थित मंच से पांचवीं गारंटी की भी घोषणा की. इससे पहले केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार, मुफ्त तीर्थ योजना और महिलाओं को प्रति माह एक हजार की गारंटी दे चुके हैं.

केजरीवाल की पहली गारंटी: अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी मुफ्त बिजली रही. पिछले साल 12 जुलाई को उत्तराखंड के दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का पासा फेंका था. उन्होंने अपनी पहली गारंटी में उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया. केजरीवाल ने कहा था कि बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होगी.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले AAP का सियासी दांव, 25 सितंबर से निकालेगी 'रोजगार गारंटी यात्रा'

केजरीवाल की दूसरी गारंटी: केजरीवाल की दूसरी गारंटी युवाओं को रोजगार देने की रही. उन्होंने इस गारंटी के जरिए उत्तराखंड के युवाओं को साधने की कोशिश की. इस घोषणा को धार बनाकर आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में रोजगार यात्रा निकाली. इस यात्रा का मुख्य मकसद प्रदेश के युवाओं को आप की नीतियों से रूबरू कराना था.

केजरीवाल की तीसरी गारंटी: केजरीवाल की तीसरी गारंटी सत्ता में आने पर मुफ्त तीर्थ यात्राएं कराने की रही. पिछले साल 21 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे केजरीवाल ने ये एलान किया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन, मुस्लिम समाज के व्यक्तियों को अजमेर शरीफ और सिख समाज को करतारपुर साहिब की निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

पढ़ें- चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'

केजरीवाल की चौथी गारंटी: केजरीवाल की चौथी गारंटी महिलाओं को भत्ता देने की रही. पिछले साल दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हल्द्वानी के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने महिलाओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनेगी तो प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर माह 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे. जिन माताओं को बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, उनको पेंशन मिलती रहेगी. इसके अलावा हजार रुपये महीने आएंगे.

पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

केजरीवाल की पांचवीं गारंटी: केजरीवाल की पांचवीं गारंटी शहीदों के स्वजनों को एक करोड़ और पूर्व फौजियों को सरकारी नौकरी है. उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनती है तो भूतपूर्व सैनिकों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी. वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आप की सरकार आने के बाद उत्तराखंड का रहने वाला सैनिक कहीं भी शहीद होगा, उनके परिवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.