ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल करवाना चाहती है सरकार, तैयारियों में जुटी

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 2:40 PM IST

वरिष्ठ पुरातत्वविद् मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से केदारनाथ मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जल्द ही केदारनाथ मंदिर का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से मंदिर से जुड़े अभिलेखों की जानकारी भी ली जाएगी.

Uttarakhand latest news
यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होगा केदारनाथ.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार अब केदारनाथ धाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल की ओर से जल्द ही मंदिर के इतिहास सहित पुरातत्व पर एक रिपोर्ट शासन को देगा. उसके बाद शासन की ओर से यह प्रस्ताव भारत सरकार और यूनेस्को को भेजा जाएगा. वहीं, अगर केदारनाथ मंदिर को भी यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया जाता है तो उत्तराखंड में नन्दा देवी अभ्यारण्य फूलों की घाटी के बाद यह दूसरी धरोहर होगी. जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होने की ख्याति प्राप्त होगी. ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इसकी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल के प्रभारी व वरिष्ठ पुरातत्वविद् मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से केदारनाथ मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जल्द ही केदारनाथ मंदिर का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से मंदिर से जुड़े अभिलेखों की जानकारी भी ली जाएगी.

UNESCO की धरोहर में शामिल होने के मानक: मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल होने के लिए उस स्थान का 100 वर्ष से पुराना इतिहास होना चाहिए. इसके साथ ही उसका प्राकृतिक सहित धार्मिक या ऐतिहासिक महत्व होना चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर केदारनाथ खरा उतरता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही केदारनाथ मंदिर का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी. उसके बाद सरकार की ओर से केदारनाथ धाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान, हरीश धामी ने दिखाए बगावती तेवर, छोड़ सकते हैं पार्टी

भारत में UNESCO की 40 धरोहर हैं: बता दें कि वर्तमान में भारत में कुल 40 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थित हैं. इनमें 7 प्राकृतिक, 32 सांस्कृतिक और 1 मिश्रित स्थल है. इसके साथ ही उत्तराखंड का नन्दा देवी अभ्यारण्य फूलों की घाटी भी यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है. वहीं, पूरे विश्व में 1,154 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं. जिसमें 897 सांस्कृतिक, 218 प्राकृतिक और 39 मिश्रित स्थल शामिल हैं. भारत में सबसे पहले अजंता एलोरा की गुफाओं को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया गया था.

केदारनाथ मंदिर: केदारनाथ मंदिर की आयु के बारे में कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, पर एक हजार वर्षों से केदारनाथ एक महत्वपूर्ण तीर्थ रहा है. राहुल सांकृत्यायन के अनुसार ये 12 से 13वीं शताब्दी का है. ग्वालियर से मिली एक राजा भोज स्तुति के अनुसार ये उन्होंने मंदिर का पुनर्निर्माण 1076 से 1099 ई के बीच करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.