ETV Bharat / state

शराब कांड: जन संघर्ष मोर्चा ने CM पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज करने की मांग

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:06 PM IST

जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में सरकार को आरोपी ठहराया है. उन्होंने राजभवन से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग.

विकासनगर: राजधानी में अब तक जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने इसका सीधा आरोप सरकार पर लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं.

रघुनाथ सिंह नेगी ने देहरादून में जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ठहराया है. इनका शराब माफियाओं से सांठगांठ लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. जिसका नतीजा यह हुआ कि कई परिवार तबाह हो गए. सीएम त्रिवेंद्र की माफियाओं से सांठगांठ से जगजाहिर है.

मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी

इस मामले में जन संघर्ष मोर्चा विरोध करता है, क्योंकि यह सब कारोबार सरकार के शह पर हो रहा है. रघुनाथ नेगी ने कहा कि पहले भी जनपद हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से लगभग 150 मौतें हुई थीं. जन संघर्ष मोर्चा ने राजभवन से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Intro:विकासनगर जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम के रघुनाथ सिंह नेगी ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आबकारी एवं गृह मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर राजभवन से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है


Body:जनसंपर्क मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि देहरादून में जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार खुद सीएम आबकारी मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है जिनकी शराब माफियाओं से यारी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है जिसका नतीजा यह हुआ कि कई परिवार तबाह हो गए सीएम त्रिवेंद्र की माफियाओं से सांठगांठ को जगजाहिर कर चुका है हैरानी की बात है कि राजधानी में जहरीली शराब और गृह आबकारी विभाग की सबसे बड़ी भूमिका है क्योंकि अन्य प्रदेशों से बड़ी मात्रा में शराब सरकार की शह पर उत्तराखंड में बिकती है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए रातों-रात राज्य मार्ग को जिला मार्ग में परिवर्तित किया गया था तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार किया गया था सरकार द्वारा जांच की नौटंकी वे छोटे अधिकारियों की इस मामले में बलि चढ़ाई गई है जिसका जन संघर्ष मोर्चा विरोध करता है क्योंकि यह सब कारोबार सरकार के शह पर ही हो रहा है


Conclusion:रघुनाथ नेगी ने कहा कि पूर्व में भी जनपद हरिद्वार में लगभग 150 मौतें जहरीली शराब पीने से हुई थी जिसका सीधा सीधा मतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र माफियाओं की गोद में खेल रहे हैं तथा अप्रत्यक्ष तौर पर एक साझेदार की भूमिका निभा रहे है जन संघर्ष मोर्चा ने राजभवन से आबकारी गृह मंत्री त्रिवेंद्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है इस मौके पर महासचिव आकाश कुमार विजय राम शर्मा दिलबाग सिंह शर्मा विनोद गोस्वामी आदि उपस्थित रहे
बाइट_ रघुनाथ सिंह नेगी_ अध्यक्ष_ जन संघर्ष मोर्चा एवं जीएमबीएन_ के पूर्व उपाध्यक्ष.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.