ETV Bharat / state

बीसीसीआई के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महिम वर्मा से खास बातचीत, 24 अक्टूबर को होगी पहली बैठक

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:39 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 8:09 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है. इस नई कार्यकारिणी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. महिम वर्मा अब बीसीसीआई में उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे.

बीसीसीआई के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महिम वर्मा.

देहरादून: महिम वर्मा को बीसीसीआई में उपाध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले महिम वर्मा उत्तराखंड के पहले व्यक्ति बन गए हैं. सौरभ गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद अब वे उनके साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है. ईटीवी भारत ने महिम वर्मा से खास बातचीत की है.

बीसीसीआई के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महिम वर्मा से खास बातचीत.

नवनिर्वाचित बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बताया कि उनके लिए यह अनएक्सपेक्टेड था कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. वे कहते हैं कि भगवान और लोगों के आशीर्वाद से उन्हें इतना बड़ा अवसर मिला है. हालांकि वे इस पद को एक चुनौती के रूप में देखते हैं, वे कहते हैं कि इससे पहले वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव थे. लेकिन अब उनपर पूरे देश की जिम्मेदारी है.

पढे़ं- विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तराखंड क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर, चंडीगढ़ टीम ने दी शिकस्त

24 अक्टूबर को होगी बीसीसीआई की पहली बैठक
उन्होंने बताया कि इस चुनौती में उनके साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं. 24 अक्टूबर को बीसीसीआई के नई कार्यकारिणी की बैठक होनी है. जिसमें तमाम नए एजेंडों पर चर्चा की जाएगी.

40 सालों की मेहनत का मिला फल
उन्होंने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व सचिव की मेहनत ही रंग लायी है. जिसकी बदौलत 13 अगस्त को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को पूर्ण रूप से बीसीसीआई से मान्यता मिली है. वे कहते हैं कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों के 40 साल की मेहनत का परिणाम है कि उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

अंतरराष्ट्रीय राजीव गांधी स्टेडियम देखने आ सकते है शाहरुख खान.
महिम वर्मा ने बताया कि मुंबई में एक्टर शाहरुख खान से भी उनकी फॉर्मल मुलाकात हुई थी. जिसमें उनसे उत्तराखंड में बने राजीव गांधी स्टेडियम के बारे में भी जिक्र किया गया. साथ ही उन्हें उत्तराखंड आकर यह स्टेडियम देखने के लिए भी आमंत्रित किया. ऐसे में उम्मीद है कि वे अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा समय निकालकर उत्तराखंड स्थित राजीव गांधी स्टेडियम घूमने आएंगे.

उत्तराखंड को मिलेगी नए स्टेडियम की सौगात
नवनिर्वाचित बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य को बीसीसीआई से क्रिकेट की मान्यता मिल गई है. ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीधे तौर पर बीसीसीआई कमेटी के सामने अपनी बात रख सकता है. उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपना एक स्टेडियम होना चाहिए. जिससे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड रेगुलर यहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सके.

Intro:एक्सक्लुसिव इंटरव्यू......

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। हालांकि अभी ऑफिस घोषणा होना बाकी है। बीसीसीआई की इस नई कार्यकारिणी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। यही नही 24 अक्टूबर को बीसीसीआई के नई कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी जिसमें तमाम रणनीतियों पर चर्चा किया जाएगा। ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बीसीसीआई के नवनियुक्त उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बताया कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।





Body:नवनिर्वाचित बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बताया कि उनके लिए यह अनएक्सपेक्टेड था कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भगवान और बड़े लोगो के आशीर्वाद से इतना बड़ा अवसर मिला है। हालांकि ये एक बड़ा चैलेंज है क्योंकि पहले वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव थे। लेकिन अब उनपर पूरे देश की जिम्मेदारी होगीं। लिहाजा अब पूरे देश की जिम्मेदारी मिल गयी है तो सामने बड़े चैलेंज सामने आएंगे।


24 अक्टूबर को होगी बीसीसीआई की पहली बैठक......

साथ ही बताया कि नई जिम्मेदारी के साथ नए चैलेंज भी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उनके साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली है। जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे है और उनकी लीडरशिप बहुत अच्छी रही है। साथ ही बताया कि खिलाड़ियों के लिए वो हर समय खड़े रहेंगे। और 24 अक्टूबर को बीसीसीआई के नई कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसमे तमाम नए एजेंडो पर चर्चा किया जाएगा। 


40 सालो की मेहनत का मिला है फल......

साथ ही बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व सचिव की मेहनत ही रंग लायी जिसके बदौलत 13 अगस्त को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को पूर्ण रूप से बीसीसीआई से मान्यता मिली। और उसके 2 महीने बाद ही उत्तराखंड को एक और सौगात मिली की उन्हें बीसीसीआई का उपाध्यक्ष चुना गया। और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के 40 साल का ही मेहनत है कि जिसकी वजह से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।


अंतरराष्ट्रीय राजीव गांधी स्टेडियम देखने का सकते है शाहरुख खान....

साथ ही बताया कि मुंबई में एक्टर शाहरुख खान से भी फॉर्मल मुलाकात हुई। और उनसे क्रिकेट को लेकर बातचीत हुई। और उन्हीं बातों बातों में शाहरुख खान से उत्तराखंड में बने स्टेडियम के बारे में भी जिक्र किया और उन्हें इनवाइट किया कि वह उत्तराखंड आकर यह बने नए स्टेडियम को देखें। तो ऐसे में उम्मीद है कि अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा सा वक्त निकालकर वह उत्तराखंड जरूर आएंगे और स्टेडियम भी घूमने जाएंगे।


उत्तराखंड को मिलेगी नए स्टेडियम की सौगात.....

महिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य को बीसीसीआई से क्रिकेट की मान्यता मिल गई है। ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पास एक जरिया है कि अपनी बात को सीधे तौर पर बीसीसीआई की कमेटी के सामने रख सकते हैं। हालांकि अब पहली प्रायोरिटी उत्तराखंड की रहेगी कि यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट जल्दी हो जाए। और स्टेडियम का प्रपोजल चला जाए। हालांकि स्टेडियम बनने में समय जरूर लगता है लेकिन प्रदेश में अपना एक स्टेडियम होना चाहिए, ताकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड रेगुलर वहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे। ऐसे में उत्तराखंड खिलाड़ियों को और फायदा मिलेगा।




Conclusion:
Last Updated : Oct 18, 2019, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.