ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुईं उत्तराखंड की इंदिरा, चित्रशिला घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:31 PM IST

Indira Hridayesh passes away
Indira Hridayesh passes away

13:16 June 14

पंचतत्व में विलीन उत्तराखंड की इंदिरा

काठगोदाम के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कार किया गया है. बड़े बेटे संजीव, सौरभ और छोटे पुत्र सुमित हृदेश सहित तीनों पुत्रों ने मां को मुखाग्नि दी और इसी के साथ उत्तराखंड की कद्दावर कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश पंचतत्व में विलीन हो गईं. अंतिम संस्कार के दौरान पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनको सलामी देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान हृदयेश की तीनों बहुएं भी चित्रशिला घाट पर मौजूद रहीं.

संस्कार के दौरान चित्रशिला घाट पर हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची हुई थी. सभी ने नम आंखों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी. पूरे विधि-विधान और रीति रिवाज के अनुसार पंडितों के घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद अजय भट्ट सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे.

12:16 June 14

इंदिरा हृदयेश की शव यात्रा पहुंची अपने अंतिम पड़ाव, चित्रशिला घाट पर थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रहीं इंदिरा हृदयेश की शव यात्रा चित्रशिला घाट पहुंच गई है. थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

10:33 June 14

इंदिरा हृदयेश की शव यात्रा शुरू, 'जब तक सूरज-चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा' के नारों से गूंज रहा हल्द्वानी

इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा

10:14 June 14

नैनीताल रोड से शव यात्रा शुरू

Indira Hridayesh passes away
नैनीताल रोड से शव यात्रा शुरू.

10:14 June 14

इंदिरा हृदयेश के नारों से गूंज रहा हल्द्वानी

Indira Hridayesh passes away
शव यात्रा में इंदिरा हृदयेश के नारों से गूंज रहा हल्द्वानी.

10:10 June 14

इंदिरा हृदयेश की शव यात्रा शुरू, 'जब तक सूरज-चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा' के नारों से गूंज रहा हल्द्वानी

Indira Hridayesh passes away
इंदिरा हृदयेश की शव यात्रा शुरू.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की शव यात्रा शुरू हो चुकी है. उनके आवास नैनीताल रोड से शव यात्रा शुरू हुई है. बड़ी संख्या में लोग इंदिरा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. खुले रथ में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का शव रखा गया है. पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है. इंदिरा हृदयेश की तीनों पुत्रों ने अर्थी को कंधा दिया. हल्द्वानी शहर 'जब तक सूरज-चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा' के नारों से गूंज रहा है.

09:50 June 14

सांसद अजय भट्ट ने दी इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि

नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट भी इंदिरा हृदयेश के आवास पर मौजूद हैं. उन्होंने इंदिरा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी वहां मौजूद हैं. इंदिरा हृदयेश के आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए सभी पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं. आवास के बाद कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि दी जाएगी. दोपहर 12 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

09:16 June 14

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. सीएम ने इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इंदिरा हृदयेश के निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अधूरे कामों को राज्य सरकार आगे बढ़ाएगी. सीएम ने ये भी कहा कि इंदिरा हृदयेश के नाम से सरकार जरूर कुछ करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में इंदिरा हृदयेश का अहम योगदान रहा. 

08:43 June 14

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इंदिरा हृदयेश के आवास पर पहुंचे. उन्होंने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी. कौशिक ने इस दौरान अपनी यादें और इंदिरा के साथ के अनुभव साझा किए.

06:25 June 14

इंदिरा हृदयेश का चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा.

देहरादून: उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दिल्ली के उत्तराखंड भवन में उन्होंने आखिरी सांस ली. दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह शनिवार को दिल्ली पहुंची थीं. आज यानी सोमवार सुबह 10 बजे हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में स्व. हृदयेश के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी में इंदिरा हृदयेश के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.