ETV Bharat / state

सांसदों के निलंबन का उत्तराखंड में विरोध, इंडिया गठबंधन ने किया राजभवन कूच, मोदी सरकार को घेरा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:12 PM IST

India alliance Raj Bhavan marches in Uttarakhand उत्तराखंड में आज इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच किया. इंडिया गठबंधन के नेता लोकसभा में सांसदों के निलंबन के विरोध में राजभवन कूच कर रहे हैं.

Parliament security lapse case
सांसदों के निलंबन पर उत्तराखंड में विरोध

सांसदों के निलंबन पर उत्तराखंड में विरोध

देहरादून: लोकसभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर इंडिया गठबंधन ने आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अलग-अलग दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा. इसमें समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, भाकपा माले समेत क्षेत्रीय दलों के शामिल हुए. इन सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदर्शन की शक्ल में राजभवन कूच किया. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

बता दें आज उत्तराखंड कांग्रेस भवन से जुलूस की शक्ल में सभी दलों के नेता और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मिलकर राजभवन घेराव को निकले. इस दौरान विपक्षी दलों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया. सभी प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला के पास ही रोकने की पुलिस ने तैयारी की है. विपक्षी सांसदों के निलंबन और उत्पीड़न के विरोध में किया जा रहे राजभवन घेराव के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, सीपीआईएम के समर भंडारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदर्शन में शामिल हुए.

पढे़ं- पुंछ रजौरी आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल बीरेंद्र सिंह शहीद, जम्मू से रुड़की लाया जा रहा पार्थिव शरीर

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आज लोकतंत्र को बचाने का दिन है. विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए उन्होंने कहा जिस सांसद के पास से संसद की सुरक्षा में चूक हुई, उसका निलंबन नहीं किया जा रहा है, लेकिन जन सरोकारों के मुद्दों को उठाने वाले सांसदों का निलंबन तुरंत कर दिया गया. यह साबित करता है कि आज लोकतंत्र खतरे में है. करन माहरा ने कहा हमने पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के कार्यकाल में नौ जनता की चुनी हुई सरकारों को गिरते हुए देखा है. अब जन मुद्दों को उठाने वाले सांसदों का निलंबन भी देख रहे हैं. उन्होंने कहा आज देश और संविधान खतरे में है. जिसके कारण सभी विपक्षी दलों को राजभवन घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.