ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव: BJP मुख्यालय में आज होगा प्रत्याशियों पर मंथन, दुष्यंत गौतम होंगे शामिल

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 9:29 AM IST

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर आज उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में मंथन होना है. साथ ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे.

Haridwar Panchayat elections
हरिद्वार पंचायत चुनाव

देहरादून: आगामी 26 सितंबर को हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव को लेकर उत्तराखंड में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी पंचायत चुनाव को लेकर अब रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रतिनिधि चुनने के लिए देहरादून पार्टी मुख्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इसमें भाजपा के प्रदेश स्तर के बड़े नेता तो मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

BJP मुख्यालय में आज होगा प्रत्याशियों पर मंथन

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. भारतीय जनता पार्टी चंपावत उपचुनाव के परिणाम को हरिद्वार पंचायत चुनाव में दोहराएगी. पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 6 तारीख को नामांकन होना है. इसलिए आज बैठक की जाएगी. उसके बाद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी.
पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरकत में पुलिस, 7 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई

हरिद्वार में पंचायत चुनावः उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है. 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे. जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा. मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.