ETV Bharat / state

पार्किंग की समस्या आपातकालीन सेवा पर पड़ रही भारी, घंटों जाम में फंसे रहते हैं मरीज

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 10:27 AM IST

मसूरी में सड़क पर अनाधिकृत रूप से की जा रही पार्किंग मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मसूरी कोतवाल का कहना है कि इस बारे में जल्द ही वो होटल मालिकों से वार्ता करेंगी.

मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनी अवैध पार्किंग

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों अवैध पार्किंग आपातकालीन सेवा पर भारी पड़ रही है. मसूरी के सरकारी अस्पताल के संपर्क मार्ग के दोनों ओर होटल स्वामियों द्वारा अनाधिकृत रूप से पार्किंग कराई जा रही है. जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनी अवैध पार्किंग

बता दें, बीते शनिवार को मसूरी कैंपटी मार्ग पर हुए हादसे में 9 लोगों में से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को एंबुलेंस, निजी वाहनों और मोरसाइकिल की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था. इस दौरान अस्पताल के पास ग्रीन चौक से अस्पताल तक व अस्पताल के आगे कैमल बैक रोड पर होटल स्वामी द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे वाहनों को पार्क कराया गया था. जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी.

पढ़ें- शर्मनाकः दहेज में नहीं मिला बोलेरो तो शादी से दो हफ्ते पहले ही तोड़ दिया रिश्ता, लड़की पक्ष पहुंचा कोतवाली

लोगों का कहना है कि शहर की समस्या शासन-प्रशासन को नहीं दिखाई दे रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही मरोजों को रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि ग्रीन चौक से अस्पताल तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होनी चाहिए. नैनीताल की तर्ज पर मसूरी में भी होटल स्वामियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इस मसले पर सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही शासन प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. मसूरी सेंट मैरी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप राणा का भी मानना है कि आपातकालीन में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में अनाधिकृत पार्किंग परेशानी की सबब बनती है.

मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला का कहना है कि मसूरी-कैंपटी मार्ग पर हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने मसूरी से सेंट मैरी अस्पताल जाने वाले मार्ग को जीरो जोन कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग का अभाव है, जिस कारण पर्यटक अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क कर देते हैं. ऐसे में वो कैमल बैक रोड स्थित होटल मालिकों से वार्ता करेंगी और अवैध पार्किंग न करने की हिदायत देंगी.

Intro:मसूरी के एकमात्र सरकारी अस्पताल जाना बना मुसीबत
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी में एक मात्र सरकारी अस्पताल है जहां मसूरी और आसपास के दर्जनों गांव के साथ मसूरी आने वाले देश-विदेश के पर्यटक को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है वह आपदा और दुर्घटना के समय मरीजों को इलाज के लिए इसी अस्पताल में लाया जाता है परंतु इन दिनों अस्पताल तक पहुंचना काफी मुश्किल है क्योंकि अस्पताल के संपर्क मार्ग के दोनों ओर होटलों के द्वारा अनाधिकृत रूप से वाहनों को पार्क करवाया जा रहा है जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक लाना काफी मुश्किल हो रहा है


Body:शनिवार को मसूरी केंपटी मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में 9 लोगों में से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी वह 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको 108 एंबुलेंस प्राइवेट वाहनों और मोटरसाइकिल के माध्यम से अस्पताल लाया गया परंतु अस्पताल के पास ग्रीन चौक से अस्पताल तक व अस्पताल के आगे कैमल बैक रोड पर होटल स्वामी द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे वाहनों के पार्क किये जाने से 108 एंबुलेंस को मरीजों को अस्पताल में लाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा एंबुलेंस में गंभीर रूप से घायल लोगों और बच्चों को अस्पताल समय से नहीं पहुंचाया जा सका जिससे मरीज की हालत चिंताजनक बन गए इनको अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा ग्रीन चौक से अस्पताल तक स्ट्रक्चर के माध्यम से लाया गया और फिर वहां से 108 एंबुलेंस के माध्यम से बड़ी मुश्किल से देहरादून अस्पताल भेजा गया
सवाल उठता है कि आखिरकार स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस दिशा में कार्रवाई क्यों नहीं करती है क्योंकि किसी भी आपातकालीन समय या आपदा के दौरान मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए खुला रास्ता होना चाहिए परंतु ना तो पुलिस और ना ही स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार है


Conclusion: स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि ग्रीन चौक से अस्पताल तक किसी भी प्रकार के वाहन को पार्क ना किया जाने दीया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड पर अस्पताल के आसपास जाने तक ऐसे हैं जिनके पास 80 से 70 कमरे तो है परंतु पार्किंग के नाम पर एक कार की पार्किंग नहीं है ऐसे में उन्होंने उच्च न्यायालय के द्वारा नैनीताल में बिना पार्किंग के होटलो पर की गई कार्रवाई को मसूरी में भी अमल किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर जल्द स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती है तो मसूरी के सामाजिक कार्यकर्ता कैमल बैक रोड स्थित बिना पार्किंग के होटलों व मसूरी के अन्य होटल जिनके पास पार्किंग उपलब्ध नहीं है उनके खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगे उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मसूरी में जाम की स्थिति पैदा होती है
मसूरी सेंट मैरी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जब भी कोई आपातकालीन स्थिति या कोई एक्सीडेंट होता है तो मरीजों को अस्पताल लाया जाता है परंतु अस्पताल के बाहर और आसपास के गाड़ियों के खड़े होने से मरीज को अस्पताल तक लाने में खासी परेशानी पेश आती है और ऐसे में कई बार कई मरीज अस्पताल के मुहाने तक पहुंच चुके होते हैं परंतु अस्पताल के बाहर गाड़ियां खड़ी होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाते इसी कारण कई लोगों की जान भी चली गई है उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि अस्पताल के आसपास सड़क पूरी तरीके से मुक्त कर दिया जाए जिससे सड़क खुल जाए और आपातकालीन सेवा में मरीजों को अस्पताल तक लाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि शनिवार को मसूरी केंपटी पर हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही उनके द्वारा मसूरी से सेंट मैरी अस्पताल जाने वाले मार्ग को जीरो जोन कर दिया गया था जिससे मरीजों को अस्पताल में ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो परंतु पर्यटन सीजन होने के कारण कुछ लोग द्वारा पूर्व सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर दिया गया था जिससे मरीजों को अस्पताल में ले जाने में दिक्कतें पेश आई उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग का बड़ा अभाव है जिस कारण लोग खासकर पर्यटक अपने वाहनो को सड़क किनारे पार्क कर देते हैं ऐसे में कैमल बैक रोड स्थित होटलों के द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे वाहनों को पार्क किए जाने को लेकर वह होटल स्वामियों से वार्ता करेंगी और उनको हिदायत देंगी कि वह अस्पताल के आसपास और अस्पताल के मुख्य मार्ग पर वाहनों को पार्क ना करें और अगर उनके निर्देशों का अनुपालन नहीं होता तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम मसूरी को भी अवगत कराया जाएगा जिससे उनके स्तर से भी अस्पताल के आसपास खड़े होने वाले वाहनों ओर होटल स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके
Last Updated : Jun 10, 2019, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.