ETV Bharat / state

शिफन कोर्ट के बेघरों ने की गणेश जोशी से मुलाकात, नाराज दिखे कैबिनेट मंत्री

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 12:32 PM IST

मसूरी शिफन कोर्ट के आवासहीन के लोगों ने कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शिफन कोर्ट के लोगों से खासे नाराज दिखे. उनका कहना है कि वो हमेशा से गरीब और असहाय लोगों के साथ खड़े रहे हैं लेकिन शिफन कोर्ट के लोग बेवजह की राजनीति का शिकार हो रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
Cabinet Minister Ganesh Joshi

मसूरी: शिफन कोर्ट आवासहीन निर्बल मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के लोगों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शिफन कोर्ट के लोगों से खासे नाराज दिखे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि वो शिफन कोर्ट के लोगों के लिए लगातार विभिन्न माध्यम से आवास उठा रहे हैं लेकिन शिफन कोर्ट के लोग उन्हीं खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और पुतले फूंकने का काम कर रहे हैं, जो गलत है.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बड़ी मुश्किल से मनाया, तब जाकर कैबिनेट मंत्री ने शिफन कोर्ट आवासहीन लोगों से मुलाकात की. इस दौरान शिफन कोर्ट के लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से माफी मांगी. शिफन कोर्ट के बेघर लोगों का कहना है कि वह बिना आवास के काफी परेशान हैं. उनके बेघर हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन सरकार और नगर पालिका प्रशासन उनको आवास दिए जाने के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. ऐसे में उनका अपने जनप्रतिनिधि के प्रति आक्रोश होना स्वाभाविक है.

सामाजिक कार्यकर्ता कमल भंडारी और प्रदीप भंडारी ने कैबिनेट मंत्री से शिफन कोर्ट के लोगों को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराने का आग्रह किया. उन्होंने कैबिनेट मंत्री को पत्र देकर शिफन कोर्ट के लोगों को 50-50 गज के पट्टे देने की मांग की.

पढ़ें- गृह मंत्री के दौरे पर हरदा का 'वार', बोले- सरकार की नालायकी को दे गए शाबासी

इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह हमेशा से गरीब और असहाय लोगों के साथ खड़े रहे हैं लेकिन शिफन कोर्ट के लोग बेवजह की राजनीति का शिकार हो रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शासन स्तर से पट्टे नहीं दिए जा सकते. उन्होंने कहा कि नगर पालिका पट्टे देने के लिए पालिका बोर्ड से प्रस्ताव पास कराए और शासन को भेजे, जिसको वह स्वीकृत कराने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.