देहरादून: उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने आपदा कंट्रोल रूम का निरक्षण किया. इस दौरान सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों परिजनों को 15 -15 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम फिलहाल सभी पायलेट को किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेने की हिदायत दी है. राहत और बचाव कार्य फिलहाल पूरी तरह से हवाई मार्ग से रोक दिया गया है.
बता दें कि यह हादसा दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर हुआ है. ईटीवी भारत के पास घटना की तस्वीरें भी हैं, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. जिस वक्त प्रसासन को घटना की जानकारी मिली तो ये पता नहीं लग पा रहा था कि हादसा किस जगह हुआ है. कुछ देर जब जंगल से धुंआ दिखाई दिया, तब जाकर घटना की जानकारी हुई. हादसा ऐसी जगह पर हुआ है जहां जाना मुश्किल है. लिहाजा, एसडीआरएफ की मौके पर भेजा गया.
-
उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 21, 2019उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 21, 2019
पढे़ं- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर आराकोट में राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था और इसी दौरान बिजली तार से उलझकर पहाड़ी से टकराया और क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है और मोल्डी में क्रैश हुआ है. राहत-बचाव कार्य के लिए आराकोट से बचाव दल के साथ एक हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह भेज दिया गया है.सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. हेलीकॉप्टर में पायलट राजपाल, को-पायलट- कप्ताल लाल और ग्रामीण रमेश सवार थे.