ETV Bharat / state

CM के पांच साल के बयान पर हरदा ने कसा तंज, कहा- अब तो देंगे पांच साल का हिसाब

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:11 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र रावत के राज्य में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले के एक सवाल का जवाब देते हुए हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पांच सालों का हिसाब जनता को देंगे.

harish-rawats-statement-on-the-tenure-of-trivendra-singh-rawat
CM के पांच साल के बयान पर हरदा ने कसा तंज

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज केंद्र के साथ ही राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के आम आदमी पार्टी में जाने के कयासों को पूरी तरह से खारिज किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पांच साल पूरा करने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में राजनितिक स्थिरता होनी चाहिए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पांच सालों का हिसाब जनता को देंगे. हरीश रावत ने कहा वे उनसे 5 साल के कार्यकाल पर पूछेंगे कि आखिर इन 5 सालों में उन्होंने क्या किया है.

CM के पांच साल के बयान पर हरदा ने कसा तंज

पढ़ें- ACP घोटाले में रोडवेज के 11 अफसर पाए गए दोषी, रिकवरी के आदेश

वहीं, केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए हरीश रावत ने कहा उन्होंने भी मोदी सरकार के वज्रपात के बाद भी अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा किया. उन्होंने कहा उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश की राजनीति को अस्थिर करने की तमाम कोशिशें हुईं, जिसके बाद भी वे डटे रहे.

पढ़ें- कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का जोरदार प्रदर्शन, बताया- उद्योगपतियों का हितैषी

हरीश रावत ने कहा कि वह हमेशा से ही राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ रहे हैं इसलिए वह रावत पूरे 5 साल कहा करते थे. बता दें कि स्वर्गीय एनडी तिवारी के बाद त्रिवेंद्र रावत ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो प्रदेश में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.