ETV Bharat / state

ऋषिकेश के शास्त्री नगर में कॉलोनी में घूमता गुलदार CCTV में कैद, श्रीनगर में घर में घुसा

author img

By

Published : May 11, 2022, 10:42 AM IST

ऋषिकेश में गुलदार की धमक (Threat of Guldar in Rishikesh) बढ़ने लगी है. शास्त्री नगर में घरों के सामने गुलदार (Guldar was seen roaming in Shastri Nagar) घूमता दिखाई दिया. गुलदार के घूमने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे (Video of Guldar caught in CCTV camera) में कैद हो गया है. वहीं श्रीनगर में एक गुलदार घर में घुस गया है.

Threat of Guldar in Rishikesh
शास्त्री नगर में घरों के सामने घूमता दिखा गुलदार

ऋषिकेश: शास्त्री नगर में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत (Threat of Guldar in Rishikesh) का माहौल है. कॉलोनी में घूमते हुए गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे (Video of Guldar caught in CCTV camera) में कैद हुई है. लोगों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को देते हुए गश्त बढ़ाने के साथ साथ पिंजरा लगाने की मांग की है.

इन दिनों ऋषिकेश के आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी ने लोगों को दहशहत में डाल दिया है. रात को लोग अपने घरों से निकलने में घबरा रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार रोड स्थित शास्त्री नगर का है. शास्त्री नगर में रात करीब 1 बजे गुलदार को घूमते हुए देखा गया. गुलदार का वीडियो एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ गुलदार लोगों के घरों के सामने से गुजर रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन, 31 मई को होगा मतदान

स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इस बात की जानकारी दी है. साथ ही इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है. ऋषिकेश रेंजर ललित प्रसाद नेगी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है. जल्द ही इस क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा वन्य जीवों के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

श्रीनगर में घर में घुसा गुलदार: उधर श्रीनगर के कमलेश्वर मोहल्ले में घर के अंदर एक गुलदार घुस गया है. गुलदार मकान की सीढ़ियों के अंदर बने स्टोर रूम में है. घर के लोगों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुन कर इस बात की जानकारी पुलिस को बताई. मौके पर पुलिस ने घर के सभी आने-जाने वाले रास्ते, दरवाजे बंद कर दिए हैं. मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है. गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.