देहरादूनः लंबे समय से प्रोत्साहन राशि के लिए टकटकी लगाए दुग्ध उत्पादों के लिए खुशखबरी है. जी हां, सरकार प्रदेश सहकारी संघ से जुड़े 52 हजार दुग्ध व्यापारियों को दिवाली से पहले 4 रुपये प्रति लीटर पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जारी करने जा रही है.
बता दें कि लंबे समय से कोविड और बजट की मार के चलते प्रदेशभर के सहकारिता संघ से जुड़े तकरीबन 52 हजार दुग्ध व्यापारियों को 4 रुपये प्रति लीटर दूध के ऊपर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई थी. इसे लेकर दुग्ध व्यापारियों में काफी चिंता भी देखी जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः करवाचौथ पर भी पड़ा पुरानी पेंशन बहाली का असर, मेहंदी से लिख दी मांग
लालकुआं में आयोजित एक कार्यक्रम में दुग्ध व्यापारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने अपनी इस समस्या को रखा था. साथ ही प्रोत्साहन राशि देने की मांग की थी. जिसके बाद बंशीधर भगत ने इस मामले में दुग्ध विकास और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत से बात की थी. इस पर उन्होंने दीपावली से पहले दुग्ध व्यापारियों की समस्या का समाधान करने और प्रोत्साहन राशि दिवाली से पहले रिलीज करने का आश्वासन दिया.