ETV Bharat / state

विकासनगर हादसाः मृतकों के आश्रित को 1.5 लाख और घायलों को 75 हजार मुआवजा देगी सरकार

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 9:17 PM IST

विकासनगर सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को डेढ़ लाख एवं घायलों को 75 हजार मुआवजा उत्तराखंड सरकार देगी. मंत्री गणेश जोशी ने चकराता क्षेत्र के बायला गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः चकराता के पास हुई सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हैं. घटना के दौरान शासन-प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया. वहीं, मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मृतकों के आश्रितों को एक लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने की बात कही.

वहीं, मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से मुख्यमंत्री धामी ने मृतक के आश्रितों को 50 हजार और घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. इस तरह से चकराता सड़क हादसे में मृतक के परिवार को डेढ़ लाख और घायल को 75 हजार का मुआवजा सरकार ने देने का ऐलान किया है.

प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने चकराता क्षेत्र के बायला गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अत्यधित दुखद घटना है. हमारी सरकार की गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ है. इस अपूर्णीय क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती. परंतु राज्य सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. सरकार की ओर से पूरा प्रशासनिक तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों में तत्काल सक्रिय हो गया था. हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को सबसे अच्छा उपचार मिले ताकि उनके अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ेंः विकासनगर सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान

कैसे हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:15 बजे थाना चकराता को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता त्यूणी मार्ग पर राजस्व क्षेत्र ग्राम बायला के पास यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मौके पर एसडीआरएफ व थाना चकराता पुलिस व तहसील प्रशासन पहुंचा ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला. 11 मृतक बायला के बताए जा रहे हैं जबकि एक मृतक चकराता के मलेथा गांव व दूसरा मृतक खंडकाह तहसील सिलाई जिला सिरमौर हिमाचल का बताया जा रहा है. SDRF रेस्क्यू टीम के HC योगेंद्र भंडारी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो 13 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी और 2 लोग घायल थे. रेस्क्यू टीम ने 13 शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मृतकों के नामः ईशा चौहान (18 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. रेखा चौहान (30 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. तानिया (11 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. मातवर सिंह(48 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. काजल (15 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. जयपाल (40 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. साधूराम (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. अंजलि (13 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. दान सिंह (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. रतन सिंह (50 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. नरेंद्र सिंह (35 वर्षीय), निवासी बायला गांव, चकराता. जीतूराम (34 वर्षीय), निवासी- मलेथा गांव, चकराता. हरिराम (52 वर्षीय), निवासी- खंडकाह गांव, जिला सिरमौर हिमाचल है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में पुलिस ने 9 जुआरियों को दबोचा, 10 लाख की नकदी बरामद

घायलों के नामः रितिक (6 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता. गजेंद्र तोमर (29 वर्षीय), निवासी- पिंगुवा गांव, चकराता.

वहीं, चकराता में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही सीएम धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.