ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि योजना के अपात्रों से रिकवरी की तैयारी कर रही सरकार

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:50 PM IST

केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के जरिए जरूरतमंद किसानों को फायदा देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बीच योजना का लाभ वह लोग भी ले रहे हैं जिनका खेती से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे लोगों को अब सरकार चिन्हित कर रिकवरी करने की तैयारी कर रही है.

etv bharat
किसान सम्मान निधि योजना के अपात्रों से रिकवरी की तैयारी कर रही सरकार

देहरादून: देशभर में किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को सालाना ₹6000 दिए जा रहे हैं. इसमें केंद्र सरकार एक बड़ा बजट खर्च कर रही है.हालांकि अपात्र लोगों द्वारा भी इस निधि को लेने की खबरें आने के बाद महकमा चौंकन्ना हो गया है. वही, विभाग अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

किसान सम्मान निधि योजना के अपात्रों से रिकवरी की तैयारी कर रही सरकार.
दरअसल, केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के जरिए जरूरतमंद किसानों को फायदा देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बीच योजना का लाभ वह लोग भी ले रहे हैं, जिनका खेती से कोई लेना देना नहीं है. भारत सरकार ऐसे ही अपात्र लोगों को चिन्हित करने की मुहिम में जुट गई है. चर्चाए हैं कि कई जगहों पर खेती-बाड़ी न करने वाले लोग भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. इसमें कई लोग ऐसे भी शामिल हैं, जो इनकम टैक्स भरते हैं. जिनका खेती-बाड़ी से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, सरकार अब अवैध तरीके से योजना का लाभ लेने वालों को चिन्हित करने की तैयारी कर रही है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड में भी ऐसे किसानों पर जांच की तलवार लटक रही है. हालांकि योजना का लाभ भर्ती होने के लिए तमाम जरूरी मांगों को पूरा करना होता है. लेकिन इसके बावजूद भी जो लोग गलत तरीके से इसके पात्र बने हैं. उनके खिलाफ रिकवरी की भी कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें : बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत

प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में किसान सम्मान निधि को अवैध रूप से लेना बेहद मुश्किल और कठिन है, लेकिन इसके बावजूद भी यदि कुछ लोग योजना का अपात्र होने के बावजूद भी लाभ ले रहे हैं. तो ऐसे लोगों के खिलाफ रिकवरी का भी प्रावधान है.

मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की है, जिसमें किसानों को उनके अकाउंट में आर्थिक सहायता के रूप में छह हजार की रकम दी जाती है.

कौन नहीं हो सकता लाभार्थी

  1. परिवार के एक सदस्य को ही किसान सम्मान निधि का मिलता है लाभ.
  2. इस योजना में सांसद, मंत्री, विधायक, मेयर लाभार्थी नहीं हो सकते.
  3. इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सीए को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  4. इनकम टैक्स भुगतान करने वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  5. केंद्र या राज्य सरकार में मौजूद अधिकारी वर्ग के लोग भी इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते.
  6. 10,000 से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी इसके पात्र नहीं हो सकते

कौन हो सकता हैं लाभार्थी

  1. दिसंबर 2018 में किसानों के लिए शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को तीन किश्तों में राशि दी जाती है.
  2. देश भर में 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों के परिवारों को मिलता है योजना का लाभ.
  3. किसान के नाम जमीन होने पर ही मिलता है इसका लाभ.
  4. पति- पत्नी और नाबालिग बच्चों को योजना में एक ही लाभार्थी के रूप में मिलेगा लाभ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.