ETV Bharat / state

डिजिटल मास्टर प्लान के लिए दून वासियों को करना होगा इंतजार, सैटेलाइट से हो रही मैपिंग

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:04 PM IST

देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान को जीआईएस मैपिंग के जरिए तैयार किया जा रहा है. अब सेटेलाइट मैपिंग के चलते इस डिजिटल मास्टर प्लान में धरातल पर जो संरचना होगी उसी के अनुरूप उसका लैंड यूज तय किया जाएगा.

dehradun news
एडीडीए

देहरादूनः एमडीडीए की ओर से तैयार किए जा रहे डिजिटल मास्टर प्लान के लिए अभी 6 महीने का इंतजार करना होगा. इस मास्टर प्लान को जीआईएस मैपिंग (जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम) यानी सैटेलाइट के जरिए मिली जानकारी के अनुसार तैयार किया जा रहा है.

सैटेलाइट से हो रही मैपिंग.

एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल डिजिटल मास्टर प्लान के लिए सैटेलाइट इमेज मिल गई है. अब जल्द ही अगले 2 से 3 महीनों के भीतर शासन के समक्ष डिजिटल मास्टर प्लान पेश किया जाएगा. वहीं, अंतिम चरण में दून और मसूरी के आम जनता की राय भी ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ 2021, श्रद्धालु मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें कि सेटेलाइट मैपिंग के चलते इस डिजिटल मास्टर प्लान में धरातल पर जो संरचना होगी उसी के अनुरूप उसका लैंड यूज तय किया जाएगा. इसके लिए डिजिटल मैप को रेवेन्यू मैप से ओवर लेप किया जा रहा है. गौर हो कि वर्तमान में लैंड यूज और धरातलीय स्थिति में काफी भिन्नता पाई जाती है, लेकिन सेटेलाइट से मैपिंग होने के बाद इस डिजिटल मास्टर प्लान के जरिए लैंड यूज की सटीक जानकारी मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.