देहरादून: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज (4 अक्टूबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऋषभ पंत ने सिर्फ चार साल में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर दिया. इस शानदार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऋषभ पंत भारत से बाहर टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी हैं.
गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने क्या लिखा: आज ऋषभ पंत का जन्मदिन है तो उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं. इनमें से अनेक बधाइयां स्पेशल हैं. उन्हीं में से एक हैं ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी. ईशा ने ट्वीट के जरिए अपने बॉय फ्रेंड ऋषभ पंत को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही ईशा नेगी ने लिखा है- 'कल के मैच से आपकी मास्टर क्लास का इंतज़ार है, जन्मदिन मुबारक हो और मैच.
-
#Happybirthdayrishabhpant in advance ❤️🇮🇳
— Isha Negi (@IshaaNegi17) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Waiting for ur master class from tomorrow's match ❤️
Have great birthday and match 🎉 pic.twitter.com/FCWUXYNrZL
">#Happybirthdayrishabhpant in advance ❤️🇮🇳
— Isha Negi (@IshaaNegi17) October 3, 2022
Waiting for ur master class from tomorrow's match ❤️
Have great birthday and match 🎉 pic.twitter.com/FCWUXYNrZL#Happybirthdayrishabhpant in advance ❤️🇮🇳
— Isha Negi (@IshaaNegi17) October 3, 2022
Waiting for ur master class from tomorrow's match ❤️
Have great birthday and match 🎉 pic.twitter.com/FCWUXYNrZL
आज भारत और साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 है: आज भारत और साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच है. भारत पहले ही 2-0 की लीड लेकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. तीसरा मैच महज औपचारिकता भर है. लेकिन ऋषभ पंत के लिए ये मैच बहुत महत्व रखता है. तीसरा टी20 मैच ऋषभ पंत के जन्मदिन पर खेला जाना है. इसलिए उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई के साथ मैच के लिए भी मुबारकबाद दी है.
उर्वशी रौतेला ने दिया सस्पेंस वाला मैसेज: ऋषभ पंत के जन्मदिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर सबका ध्यान आकर्षित किया है. एक्ट्रेस ने ‘Happy Birthday' के कैप्शन के साथ फ्लाइंग किस करते हुए एक रील शेयर की है. सोशल मीडिया के अनुसार ये पोस्ट भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए की गई है. उर्वशी रौतेला के साथ ऋषभ पंत के अफेयर और ब्रेक अप की खबरें पिछले दिनों सुर्खियां बनी थी. एशिया कप के दौरान तो सोशल मीडिया के साथ तमाम अखबार और चैनल उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत की ही बातें कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एंबेसडर
ऋषभ पंत ने खास तौर पर टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर फैंस को काफी प्रभावित किया है. वो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जड़ चुके हैं. उनकी उम्र के बल्लेबाजों में ये काफी कम देखने को मिलेगा. उत्तराखंड से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने IPL में भी कई रिकॉर्ड (Rishabh Pant Records) अपने नाम किये हैं. उन्होंने साल 2018 में 63 गेंदों में 128 रन की पारी खेली थी और IPL में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए थे.