ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2022: ऋषिकेश में बढ़े कोरोना के मामले, गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:30 PM IST

मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व 14 जनवरी 2022 को मनाया जाएगा. लेकिन उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऋषिकेश में मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Ganga bathing banned in Rishikesh
गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध

ऋषिकेश: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व आने वाला है. पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा. बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हरिद्वार के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने भी त्रिवेणी घाट सहित सभी घाटों पर मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों पर रहकर मकर संक्रांति की पूजा पाठ करने की अपील की है.

त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने वाली गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा के अनुसार जिलाधिकारी देहरादून ने गंगा सभा को एक पत्र भेजा है. जिसमें मकर संक्रांति के पर्व का स्नान पर प्रतिबंध लगाने का जिक्र किया गया है. जिलाधिकारी ने गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाने के पीछे राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को वजह बताया है.

गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध

पढ़ें: Makar Sankranti 2022: 14 जनवरी को है मकर संक्रांति, ऐसे करें पूजा और जानें शुभ मुहूर्त

राहुल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी का पत्र मिलने के बाद उन्होंने मुनादी कर श्रद्धालुओं से मकर संक्रांति के पर्व पर त्रिवेणी घाट न आने की अपील की है. मीडिया के माध्यम से भी उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश को प्रसारित कर दिया है. बताया कि असुविधा से बचने के लिए श्रद्धालु त्रिवेणी घाट और अन्य गंगा घाटों पर स्नान के लिए न पहुंचें. राहुल शर्मा ने जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील श्रद्धालुओं से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.