ETV Bharat / state

देहरादून: बिल्डर ने फर्जी बिल भेज कर करोड़ों रुपए हड़पे, FIR दर्ज

author img

By

Published : May 7, 2022, 9:57 AM IST

देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में होटल के निर्माण कार्य के नाम पर बिल्डर ने होटल मालिक को फर्जी बिल भेज कर करोड़ों रुपए हड़प लिए गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

dehradun crime news
देहरादून

देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में होटल के निर्माण कार्य के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबर है कि बिल्डर (ठेकेदार) ने होटल मालिक को फर्जी बिल भेज कर करोड़ों रुपए हड़प लिए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बलबीर रोड निवासी परविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लारोचे होटल्स एंड रिसॉर्ट्स द्वारा मसूरी डायवर्सन, राजपुर रोड पर 5 सितारा होटल का निर्माण किया जा रहा है. परविंदर सिंह ने इसके निर्माण कार्य का जिम्मा 14 जनवरी, 2021 को कर्जन रोड के निवासी मैसर्स आईके कंपनी के बिल्डर (ठेकेदार) गुरविंदर सिंह को दिया. समय-समय पर उसने साइट पर प्लांट, मशीनरी और शटरिंग आदि के लिए 19 करोड़ की धनराशि ले ली. आरोपी द्वारा भुगतान के लिए ईमेल के माध्यम से भेजे बिलों को सही मानते हुए परविंदर ने भुगतान कर दिया.

उसके बाद बिल्डर ने 16 मार्च को निर्माण कार्य बंद कर दिया और लेबर आदि को बिना बताए हटा लिया. पीड़ित परविंदर ने जब साइट पर काम की जानकारी ली तो पता चला कि मात्र चार करोड़ का ही काम हुआ है. मौके पर कोई भी प्लांट मशीनरी आदि नहीं लगाई गई. बिलों के बारे में छानबीन की गई तो सभी बिल फर्जी पाए गए. साथ ही जब बिल्डर के बारे में छानबीन की तो पता चला कि गुरविंदर सिंह जुए का आदी है.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवक करता रहा 2 साल तक दुष्कर्म, शादी का दबाव बनाने पर दी धमकी

राजपुर थाना प्रभारी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित परविंदर सिंह की तहरीर पर आरोपी गुरविंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.