ETV Bharat / state

पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की बेटी रितु बोलीं- पिता पूरी तरह से स्वस्थ, चुनाव लड़ने के लिए हैं तैयार

author img

By

Published : Mar 12, 2019, 6:48 PM IST

पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूड़ी ने पिता को बताया पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनका कहना है कि वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. टिकट की पहली दावेदारी उनके पिता बीसी खंडूड़ी की होगी.

रीतू खंडूड़ी

देहरादूनः आगामी लोकसभा का बिगुल बजते ही सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत राजधानी में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान पैनल में नाम को लेकर चर्चा की गई. हालांकि बैठक से बाहर किसी भी नेता ने खुलकर बात नहीं की, लेकिन बीजेपी कार्यालय पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बीसी खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूड़ी ने कहा कि उनके पिता स्वस्थ हैं, वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.


गौर हो कि बीते दो-तीन साल से भुवन चंद्र खंडूड़ी की तबीयत ठीक नहीं होने की चर्चा थी. इस बीच वो बीजेपी की तमाम बैठकों, कार्यक्रमों और अपने क्षेत्र में भी कम दिखाई दिए. करीब दो सालों से राज्य से नदारद रहने वाले बीसी खंडूड़ी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की खबरों को उनकी बेटी रितु खंडूड़ी ने सही नहीं बताया है.

जानकारी देती रितू खंडूड़ी.


ईटीवी भारत से बात करते हुए रितु खंडूड़ी ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं. ऐसे में टिकट की पहली दावेदारी उनके पिता बीसी खंडूड़ी की होगी.

फीड लाइव व्यू से भेजी जा रही है-- files name-- BC khanduri 



बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है आज देहरादून में जहां चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई तो वही इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि आखिरकार पैनल में किसका नाम भेजा जाए हालांकि बैठक से बाहर निकलकर किसी भी नेता ने ज्यादा कुछ खुलकर तो बात नहीं की लेकिन देहरादून के बीजेपी दफ्तर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी से सांसद बी सी खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी ने साफ कर दिया कि उनके पिता स्वस्थ हैं और चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं


बीते दो-तीन साल से यह चर्चा नाम है कि बी सी खंडूरी की तबीयत ठीक नहीं है और इस दौरान वह बीजेपी की तमाम बैठकों कार्यक्रमों और अपने क्षेत्र में भी कम दिखाई दिए लगभग 2 सालों से राज्य से नदारद रहने वाले बी सी खंडूरी यह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बात पर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की खबरों को उनकी बेटी रितु खंडूरी ने सही नहीं बताया है उन्होंने कहा है कि बी सी खंडूरी बिल्कुल स्वस्थ हैं और चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं


रितु खंडूरी ने कहा कि उनकी तबीयत काफी खराब थी लेकिन अब बिल्कुल वह स्वास्थ्य हैं और जो कि वह पौड़ी से सिटिंग एमपी हैं लिहाजा टिकट की पहली दावेदारी बीसी खंडूरी की ही होगी और यह बात चर्चा करने भी लायक नहीं है कि उनका टिकट कट सकता है या वह चुनाव नहीं लड़ रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.