ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदलते मौसम का दिखने लगा असर, पिछले 48 घंटे में कम हुईं आग की घटनाएं

author img

By

Published : May 2, 2022, 8:39 PM IST

Updated : May 2, 2022, 9:11 PM IST

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों में वनाग्नि की घटनाओं में कमी देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 1 मई को कुल 53 आग की घटनाएं रिकॉर्ड की गईं. जिसमें 64 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ. जबकि आज 2 मई को कुल 36 घटनाएं रिकॉर्ड की गई. जिसमें 54 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ.

Uttarakhand Forest Fire
उत्तराखंड वनाग्नि

देहरादूनः प्रदेश में मई महीने की शुरुआत जंगलों में आग को लेकर अच्छी रही है. अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में रिकॉर्ड घटनाओं के बीच मई महीना शुरू होते ही वनों में आग की घटना कम (Reduction in incidents of forest fires) आंकी गई है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राज्य में मई महीने के पहले दिन कुल 53 आग की घटनाएं रिकॉर्ड की गई, जिसमें 64 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए. जंगलों में आग की घटनाओं को लेकर सुधरते हालातों पर महीने का दूसरा दिन भी मुहर लगाता हुआ दिखाई दिया.

वन विभाग द्वारा 2 मई के लिए जारी आंकड़ों में आग लगने की घटनाओं में कमी दिखाई गई है. राज्य में कुल 36 आग लगने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई, जिसमें 54 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. इस तरह महीने की शुरुआत में आग की घटनाओं का क्रम कम होता दिख रहा है. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2 मई को वन विभाग की समीक्षा बैठक में जंगलों की आग को लेकर विभाग की तैयारियों पर बातचीत की है, लेकिन हकीकत यह है कि मौसम का साथ मिलने से अब यह घटनाएं खुद-ब-खुद कम होने लगी है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में नहीं थम रही जंगल की आग, वनाग्नि की चपेट में आने से बचे RTO और कोषागार ऑफिस

दरअसल, मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में बारिश की आशंका जता चुका है. पिछले 24 घंटों से मौसम में भी कुछ बदलाव देखने को मिला है. पहाड़ों पर बादलों की मौजूदगी के साथ कुछ जगह हल्की बारिश जंगलों के लिए वरदान साबित हो रही है तो दूसरी तरफ मैदानी जिलों में भी बादल लगने से गर्मी को लेकर कुछ राहत मिली है. पिछले दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो 26 अप्रैल को 124 आग लगने की घटनाएं हुईं और 252 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ. 27 अप्रैल को 227 आग लगने की घटनाएं हुईं जिसमें 561 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ. 28 अप्रैल को 115 आग लगने की घटनाएं हुईं जिसमें 150 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ. 29 अप्रैल को 155 आग लगने की घटनाएं हुईं और 203 हेक्टेयर वन आग से प्रभावित हुआ. 30 अप्रैल को आग लगने की कुल 78 घटनाएं हुईं, जिसमें 106 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ.

Last Updated : May 2, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.